Indore news : निगम की पाटनीपुरा से अनूप टॉकिज सड़क पर कारवाई
- निगम की पाटनीपुरा से अनूप टॉकिज सड़क पर कारवाई
- बॉम्बे हॉस्पिटल से गुलाब बाग के बीच 2 ट्रक सामग्री जब्त
- यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की कार्रवाई
इंदौर: शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे व फुटपाथ पर शेड, बोर्ड व विक्रय सामग्री का अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है.आज इसी क्रम में निगम झोन 5 व 6 के पाटनीपुरा चौराहा से अनूप टॉकिज के बीच सड़क एवं फुटपाथ पर सामग्री रखकर बेचने के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से शेड निर्माण बनाने के विरुद्ध निगम रिमूव्हल दस्ते ने 50 से अधिक शेड, बोर्ड हटाने की कार्यवाही की.
वही झोन 22 के बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे से गुलाबबाग पेट्रोल पम्प तक फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई. उक्त सड़क पर अवैध 25 टीन शेड, 15 औटले, रेलिंग, 19 बोर्ड व अन्य अतिक्रमण हटाने के साथ 2 ट्रक सामग्री जब्त की गई. उक्त तीनों झोन में कारवाई के दौरान झोनल अधिकारी शिवराज सिंह यादव, सुधीर गुलवे, लोकेश शर्मा, अभिषेक सिंह ,भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार , हेमंत शितोले, रिमूव्हल विभाग के मुकेश खरे सहित निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे.