Indore news : साले ने जीजा पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
Indore news : साले ने जीजा पर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
इंदौर: थाना लसूड़िया क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता बाबूलाल परिहार (38), निवासी निरंजनपुर नई बस्ती, इंदौर ने अपने साले धर्मेंद्र और उसके एक साथी पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि थाने पहुंचे फरियादी बाबूलाल के घर धर्मेंद्र और उसका साथी पहुंचे, शिकायत के अनुसार, दोनों ने बाबूलाल की पत्नी के साथ मिलकर घर का सामान ले जाने का प्रयास किया.
बाबूलाल ने जब इसका विरोध किया, तो धर्मेंद्र और उसके साथी ने उन्हें गाली-गलौज की और लोहे के सरिये से हमला कर दिया. हमले में बाबूलाल को सिर, पीठ और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं. बीच-बचाव के लिए उनका बेटा ऋषि आया, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.