MP news, मेडिकल छात्र ने बयां किया दर्द रैगिंग के कारण पहुंच गया हूं मौत के क़रीब, मेडिकल कॉलेज को बताया रावण की लंका।

0

MP news, मेडिकल छात्र ने बयां किया दर्द रैगिंग के कारण पहुंच गया हूं मौत के क़रीब।

 

मध्यप्रदेश के (मेडिकल कॉलेज) में दो दिनों पहले एक रैगिंग का मामला सामने आया है जिसको लेकर एक एमबीबीएस छात्र ने अपने X पर दर्द बयां करते हुए लिखा है कि रैगिंग से काफी परेशान हूं हास्टल में रावण की लंका जैसा हाल है रैगिंग से काफी प्रताड़ित हूं और मौत के करीब पहुंच गया हूं पूरा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित (एमजीएम) शासकीय महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र का बताया गया है यह मामला सोशल मीडिया में आने के बाद हड़कंप मच गया है “please help me” के नाम से बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से की गई दर्दनाक पोस्ट के जरिए रैगिंग होने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

हालांकि पोस्ट करने वाले ने अपनी पहचान गुप्त रखी है और पोस्ट में लिखे अनुसार MBBS, First year छात्र बताया है जारी पोस्ट के जरिए उसने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि विगत तीन महीने से रैगिंग के कारण भयंकर अवसाद में हूं प्रताड़ना के कारण मौत के नजदीक पहुंच गया हूं। कथित छात्र ने अपनी पोस्ट के जरिए मीडिया से अनुरोध किया है कि ‘‘कृपया मेरी बात सुनिए मैं अपनी आपबीती बता रहा हूं मेरा अनुरोध है कि शहर के अंदर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की हालत रावण की लंका जैसी है,

छात्र ने अपनी पोस्ट में आरोप लगाया है कि सीनियर छात्र नशा करके हॉस्टल की छत पर ले जाकर जूनियर छात्रों को देर रात से लेकर सुबह तक पीटते हैं इस पोस्ट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित पुलिस विभाग को टैग किया गया है और न्याय की गुहार लगाई गई है मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन ने संज्ञान लिया और बॉयजहॉस्टल के वार्डन से इस संबंध में जानकारी मांगी है।

हालांकि ऐसे मामलों में वार्डन को जानकारी तो होती है लेकिन खास ध्यान नहीं दिया जाता तब जूनियर छात्र अपनी पीड़ा अंदर ही अंदर लिए रैगिंग का शिकार होते रहते हैं जूनियर छात्र अगर शिकायत करते हैं तो सीनियर छात्र उन्हें बेइज्जत करने के साथ ही और अधिक टॉर्चर करने लगते हैं इस कारण जूनियर छात्र शिकायत नहीं कर पाते ऐसे मामलों पर कॉलेज प्रशासन अपनी बदनामी को बचाने रैगिंग की घटनाओं को दबाते हैं और समझाइश देकर शिकायत वापस करवा देते हैं।

इसे भी पढ़िए 👇

MP news, इंदौर कलेक्टर के निर्देशन में लगभग 600 करोड़ की बेशकीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त‌।

MP news, इंदौर कलेक्टर के निर्देशन में लगभग 600 करोड़ की बेशकीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त‌।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.