MP News: “इंदौर में मेट्रो रेल का सपना होगा साकार, 6 Km लंबे कॉरिडोर की मंजूरी का इंतजार हुआ ख़तम!”

“इंदौर में मेट्रो रेल का सपना होगा साकार, 6 Km लंबे कॉरिडोर की मंजूरी का इंतजार हुआ ख़तम!”
MP News: इंदौर में मेट्रो रेल की शुरुआत होने वाली है, जो शहरवासियों के लिए एक नई सुबह लेकर आएगी। 6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी अंतिम मंजूरी का सभी को इंतजार है। इंदौर में 5.90 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल का ट्रायल रन सितंबर 2023 में किया जा चुका है. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग और अन्य अधिकारियों ने दो दिनों में इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के एक हिस्से का जायजा लिया और तमाम व्यवस्थाओं की भी जांच की.
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के एक अधिकारी ने बताया कि एमपीएमआरसीएल इंदौर(MPMRCL Indore) में मेट्रो रेल का कमर्शियल संचालन शुरू करने के लिए सीएमआरएस की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
उन्होंने बताया कि गर्ग के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार और मंगलवार को गांधी नगर स्टेशन(Gandhi Nagar Station) और सुपर कॉरिडोर के स्टेशन संख्या तीन के बीच सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर मेट्रो रेल परियोजना(metro rail project) के निर्माण, सिग्नल तंत्र, दूरसंचार प्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं का निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षण किया।
metro rail officer ने बताया कि पहले चरण में शहर में 5.90 किलोमीटर का कॉरिडोर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल का ट्रायल रन सितंबर 2023 में आयोजित किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की आधारशिला 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। लगभग 31.50 km लम्बा वृत्ताकार मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा।