नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने की सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने की सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक।
जबलपुर संभाग के मण्डला जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लाभान्वित करें, जिससे विभागीय लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण त्वरित ढंग से करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने समस्त अधिकारियों को फील्ड विजिट करने और शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी प्रतिमाह शासन की योजनाओं की पूर्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसे समय सीमा में पूर्ण करेंगे, जिससे उन्हें विभागीय योजनाओं की रैंकिंग में बेहतर स्थान मिल सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा मंगलवार को जिला योजना भवन में आयोजित विभागीय बैठक में शासन की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, एसडीएम मंडला श्री जेपी यादव, एसडीएम निवास शाहिद खान, संयुक्त कलेक्टर श्री अरविंद सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित बैठक में मनरेगा, टीकाकरण, पल्सपोलियो, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता अभियान, राजस्व महा अभियान, हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से सायंकाल 6 बजे तक करने के निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए कार्यालय प्रमुख जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी या अपर कलेक्टर से चर्चा कर बैठक की तिथि निर्धारित करेंगे। जिससे विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा सूक्ष्मता से की जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने समस्त विभाग प्रमुखों के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली नस्ती को विधिवत रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी या अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नस्ती में आवक जावक, क्रमांक अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। नस्ती में प्रस्तुत करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। नस्ती गुम होने की स्थिति पर जिम्मेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि विकासखंड स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की रैंकिंग बनाई जाएगी। जिससे उनके कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति में सुधार आ सके। विकासखंड अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा कर उनकी रैंकिंग प्रतिमाह जारी की जाएगी। उन्होंने विकासखंड स्तर पर कार्यों में कम प्रगति लाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के कार्यों को भी बेहतर ढंग से निपटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण तत्काल किया जाएगा। जिन प्रकरणों का तत्काल निराकरण नहीं हो सकता है, उसके लिए आवेदकों को समय सीमा दी जाएगी और निर्धारित समय सीमा में प्रकरण का निराकरण कर उन्हें अवगत कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में जर्जर हुए शासकीय एवं अशासकीय भवनों को चिन्हित कर उन्हें विधिवत रूप से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जर्जर हुए शासकीय या अशासकीय भवनों में किसी प्रकार की घटना न घटे। उन्होंने विद्युत विभाग के खम्भों में झूलते हुए तारों को दुरूस्त करने को कहा है जिससे झूलते तारों में किसी भी प्रकार की घटना न घटे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने खुले बोरवेल के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में खुले बोरवेल न रहे इन बोरवेल को तत्काल भरवा दें। उन्होंने इसी प्रकार से प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के संबंध में समीक्षा की। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित नागरिकों को समय सीमा में मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में मौसमी बीमारियांे से निपटने के लिए नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉकस्तरीय एवं मैदानी स्तरीय स्वास्थ्य अमला को सजग व जागरूक रहने को कहा। किसी भी प्रकार से संक्रमित बीमारियां फैलने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए युवा डॉक्टरों की टीम तैयार रखने को कहा, जिससे विशेष अवसरों पर इन टीमों की सेवाएं ली जा सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सभी विभागों को विभागीय अधिकारियों के नामों के फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए, जिसमें कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम, कार्यालय प्रमुख एवं कार्यालयों के अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर अंकित रहें। इसके अतिरिक्त विशेष नंबरों को भी मदद हेतु लिखने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विभागीय कार्यों और कार्यक्रमों के लिए प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। उन्होंने शासकीय कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों के द्वारा लिखे गए पत्रों का उत्तर भी समय सीमा में देने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शासन की योजनाओं की समीक्षा ग्राम स्तर पर की जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त कार्यालयों, पंचायतों, घरों में तिरंगा झंडा अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहन रैली, रैलियाँ, संगीत कार्यक्रम, तिरंगा केनवास, बाईक रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने को कहा है। उन्होंने इसी प्रकार से बैठक में असंगठित/प्रवासी श्रमिकों के एम राशन पोर्टल के सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को मासिक टूर प्रतिवेदन तैयार करने को कहा, जिसमें उनके विभागीय कार्यों और प्रगति का उल्लेख हो