रीवा

Rewa news, अपनी ही सरकार के सिस्टम से नाराज़ विधायक ने शासकीय दफ्तर में गुजारी रात 24 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

Rewa news, कार्यालय में रात भर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा कलेक्टर और एसपी के पहुंचने पर विधायक का गुस्सा हुआ शांत।

धरना वीर विधायक के कारण रात भर खुला रहा कार्यालय अधिकारी चले गए लेकिन रात भर डटे रहे विधायक।

 

मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार में धरना देने के लिए प्रसिद्ध कभी बिजली विभाग के दफ्तर तो कभी अस्पताल और कभी दूसरे कार्यालय में पहुंच जाते हैं और जब उनके अनुरूप काम नहीं होता तो गद्दा और तकिया लगाकर इस कार्यालय में धरने पर बैठ जाते हैं विधायक के द्वारा जब भी ऐसा किया गया तब प्रशासनिक अधिकारियों उनको मनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है विधायक प्रदीप पटेल बीते गुरुवार को सहकारिता कार्यालय में गुजारी। वे गुरुवार शाम 4 बजे सहकारिता कार्यालय में दाखिल हुए थे। लगातार 24 घंटे यानी शुक्रवार शाम तक कार्यालय में ही बैठे रहे। विभाग के आश्वासन के बाद वे शुक्रवार को कार्यालय से जाने के लिए राजी हुए। इस दौरान विधायक के कार्यालय पहुंचे थे विधायक की नाराजगी थी कि कुछ लोगों ने समितियां में अपना पैसा जमा किया था उनके पैसे नहीं मिल रहे हैं अधिकारियों द्वारा विधायक को आश्वासन दिया गया लेकिन विधायक प्रदीप पटेल में किसी की भी नहीं सुनी और कार्यालय में ही डटकर बैठे रहे।

विधायक ने कार्यालय में ही गुजारी रात।

सहकारिता कार्यालय में पहुंचे विधायक अधिकारियों के आश्वासन से नहीं माने और कार्यालय में ही बैठे रहे रात होने पर सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों को चले गए लेकिन विधायक टस से मस नहीं हुए और पूरी रात उन्होंने सहकारिता कार्यालय में ही गुज़ार दी सहकारिता कार्यालय में हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे से जिला प्रशासन के अधिकारी परेशान थे लेकिन लेकिन विधायक ने ठान लिया था कि जब तक उनकी बात नहीं मान ली जाएगी तब तक कार्यालय से नहीं जाएंगे और ऐसे में उन्होंने पूरी रात कार्यालय में ही गुज़ार दी।

कलेक्टर और एसपी ने की मान -मनौती।

अपनी ही सरकार में व्यवस्था से नाराज होकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कई बार धरने पर बैठ चुके हैं हालांकि कई घंटे तक कार्यालय में गद्दा तकिया लगाकर बैठने वाले विधायक इस बात से इनकार कर देते हैं कि वह धरने पर बैठे हैं लेकिन कई घंटे तक उनके द्वारा जिस तरह से शासकीय कार्यालय में सिस्टम के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाता है वह धारना से कम नहीं रहता बीते दिन विधायक की नाराजगी को शांत कराने मौके पर कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव और रीवा एसपी विवेक सिंह मऊगंज जिले के हनुमान जनपद क्षेत्र के सहकारिता विभाग कार्यालय पहुंचे थे अधिकारियों के आश्वासन के बाद विधायक में कार्यालय छोड़ा।

इस कारण नाराज थे विधायक।

लोगों ने बताया कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के नाराज होने का भी उनका अलग अंदाज वह नाराज भी होते हैं अपनी बात शासन प्रशासन से मानवा लेते हैं लेकिन अपनी नाराजगी को विपक्ष को मुद्दा बनाने का मौका नहीं देते और मीडिया से भी अपनी नाराजगी साझा नहीं करते बीते पंचवर्षीय उन्होंने कई धरने दिए थे इस बार यह उनका पहला कथित धरना है कलेक्टर और एसपी से विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने समितियों में अपना पैसा जमा किया था। पैसे बहुत से लोगों ने जमा किया हैं। लेकिन 15 से 20 लोगों को वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य प्रयोजन से पैसे की सख्त जरूरत है विधायक ने कहा कि मुझे सूचना मिली थी एक व्यक्ति व्यथित होकर आत्महत्या करने की बात कर रहा है विधायक होने के नाते मैं उसका आवेदन लिया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में आकर काम करवाने के लिए बैठे हैं जब तक काम नहीं होगा तब तक ऐसे ही बैठे रहेंगे। हालांकि कलेक्टर और सपा के आश्वासन के बाद विधायक जी चले गए थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button