मैहर थाना पुलिस ने नकली नोट कि तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट सहित एक कार वाहन किया जप्त

0

मैहर थाना पुलिस ने नकली नोट कि तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट सहित एक कार वाहन किया जप्त

मनोज सिंह  : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो संभाग रीवा

🛑 सतना : पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी मैहर  राजीव पाठक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी व थाना प्रभारी नादन देहात संजय दुवे के नेतृत्व में हमराही स्टॉफ के साथ रेड कि कार्यवाही कि गई,
सतना पुलिस ने अपराध का खुलासा करते हुए बताया कि.. दिनाँक 10/09/23 को उपनिरीक्षक महेंद्र गौतम द्वारा हमराही स्टाफ के साथ शहर भ्रमण के दौरान मुखविर से यह सूचना मिली कि एक गाडी क्र. MP20CE1939 डार्क ग्रे रंग की स्विफ्ट गाडी मे चार व्यक्ति जिनमे से एक ग्वालियर का तीन जबलपुर के रहने वाले है, उम्र करीब 25 से 30 वर्ष है, जबलपुर तरफ जा रहे है जो अवैध नकली नोट लिए हुए है, मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराने के उपरांत उनसे प्राप्त निर्देशों के पालन में तत्काल हमराही स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए अनुसार पर रवाना हुआ एवं थाना प्रभारी नादन निरी संजय दुबे को हमराही स्टाफ नाकाबन्दी करने हेतु बताया गया, जो मौके पर आये, मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे हाइवे पर इंतजार कर रहा था, कुछ ही समय मे रीवा तरफ से मुखबिर व्दारा बताये कलर एंव नम्बर डार्क ग्रे कलर की स्विफ्ट कार क्र. MP20CE 1939 गाडी आते दिखी, जिसे रोकवाया गया, गाडी रुकते ही एक व्यक्ति बीच वाली सीट से उतरकर भाग गया, कार मे बैठे तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ सिंह तोमर /पिता राघवेन्द्र सिंह तोमर उम्र 28 साल निवासी पोरसा थाना पोरसा जिला मुरैना धरमवीर पेट्रोल पम्प भिण्ड रोड पुष्कर कलोनी तथा ड्रायवर सीट के बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित कुशवाहा /पिता नेतराम कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी गढ़ापुरा थाना गढा जिला जबलपुर तथा बीच वाली सीट मे बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम आशीष सिंह राजपूत /पिता महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम झोझी थाना शहपुरा गिटोनी जिला जबलपुर का होना बताया, तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता उक्त तीनो संदेहियो से पूछा गया तो भागने वाले व्यक्ति का नाम जितू उर्फ जीतेन्द्र पटेल निवासी तिलवारा के पीछे भेडाघाट जिला जबलपुर का होना बताया, तीनो संदेहियो एंव स्विफ्ट कार क्र. MP20CE1939 की तलाशी ली गई तत्पश्चात  कार में एक सफेद पीले रंग के कपड़ा मे काले रंग की पन्नी मे नकली नोट जिसमे कुल नकली नोट रकम 1,92600 रुपये रखा पाया गया, उक्त नकली नोटो के सम्बंध मे आरोपियो से पृथक पृथक पूछताछ की जा रही है, संदेहीगण का कृत्य धारा 489-क ताहि का घटित करना पाये जाने से उपरोक आरोपीगण के सयुक्त कब्जे से रखे कुल नकली नोट व स्विफ्ट कार क्र. MP20CE 1939 मे रखकर परिवहन करते वाहन को विधिवत जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना में अपराध क्र 774/23 धारा 389-ए का कायम कर विवेचना में लिया गया, एवं तीनो आरोपीगण सौरभ सिंह तोमर, अंकित कुशवाहा एवं आशीष सिंह राजपूत को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं फरार आरोपी जितू उर्फ जीतेन्द्र पटेल निवासी तिलवारा के पीछे भेडाघाट जिला जबलपुर की तलाश हेतु हर संभावित स्थानों पर टीम रवाना कर दी गयी है, अब तक कि जानकारी में आरोपी अंकित कुशवाहा के विरुद्ध जबलपुर में संगीन 32 अपराध, सौरभ तोमर के विरुद्ध जिला मंडला एवं ग्वालियर में लगभग 04 अपराध पंजीबद्ध हैं, आरोपी अंकित कुशवाहा नागपुर महाराष्ट्र में लूट में फरार चल रहा है,

गिरफ्तार आरोपीगण से जप्त मशरुका…. कुल नकली नोट 1013 रकम 192600/रु, स्विफ्ट कार क्र. MP20CE 1939 कीमत 350000/रु.

सराहनीय भूमिका…. थाना प्रभारी मैहर निरी. अनिमेष द्विवेदी, थाना प्रभारी नादन देहात निरी. संजय दुवे, उप निरी. महेंद्र गौतम, प्रआर राघबेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रविन्द्र दोहरे, आर अनूप तिवारी, चालक जय बागरी एवं रवि सिंह चौहान शामिल रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.