Rewa news मऊगंज जिले के सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब का नागरिकों की सक्रियता से बच गया अस्तित्व। ‌

0

Rewa news मऊगंज जिले के सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब का नागरिकों की सक्रियता से बच गया अस्तित्व। ‌

मऊगंज। हनुमना -सैकड़ो वर्ष पुराने आम निस्तार के तालाब को जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर आपसी बटवारा कर उसमें ट्रैक्टर व जेसीबी के माध्यम से मिट्टी डालकर भूमि स्वामियों द्वारा आपसी बटवारा कर तालाब का ही अस्तित्व समाप्त किये जाने की भनक लगते ही दर्जनों की संख्या में आम नागरिक एसडीएम राजेश मेहता के पास पहुंचकर सैकड़ो वर्षों से आम निस्तार का एकमात्र साधन उक्त तालाब के अस्तित्व को ही भूमि स्वामियों द्वारा नष्ट करने की शिकायत जैसे ही की तत्काल प्रशासन एक्टिव होकर तहसीलदार के कुशल मार्गदर्शन में स्थल पर पहुंचकर तत्काल काम को रूकवाते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक जल स्रोत के अस्तित्व को नष्ट नहीं किया जा सकता नहीं उसके स्वरूप में परिवर्तन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि हनुमना नगर के मध्य स्थित बैंक वाला तालाब के नाम से प्रसिद्ध उक्त तालाब को पट्टेदारों द्वारा आपसी बंटवारा कर तालाब के बीचो-बीच पत्थर के पिलर गाड़कर मेंड़ बांधकर और दो हिस्सों में बंटवारे का कार्य हो चुका था।

ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार कन्हैयालाल पनिका पटवारी दीपक मिश्रा व अन्य राजस्व अमले के साथ चल रहे कार्य स्थल पर पहुंचकर देखा तो जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों के माध्यम से कार्य चल रहा था आसपास के नागरिक भी उपस्थित थे तहसीलदार ने तत्काल काम रोकने का निर्देश देते हुए पूछा किसके आदेश से इतने पुराने आम निस्तार के तालाब को नष्ट कर रहे हो जबकि शासन का रूल है कि किसी भी सार्वजनिक निस्तार के जलाशय कुंए बावली व तालाब के अस्तित्व को न तो नष्ट किया जा सकता है न ही उसके स्वरूप में परिवर्तन किया जा सकता है जिस पर भूमि स्वामियों ने बताया जाता है कि यह कह कर माफी मांगी कि मुझे जानकारी नहीं थी और आपसी बंटवारा कर दो हिस्सों में कर रहा था यदि श्रीमान का आदेश है तो आगे हम किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करेंगे भूमि स्वामियों के इस प्रकार के कथन के बाद मानवीय आधार पर हिदायत देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार का इस तालाब के अस्तित्व को नष्ट करने या कार्य करने की कोशिश ना करें के बाद पंचनामा तैयार कर चलते बने।

बताया जाता है कि इस अवसर पर आसपास के गणमान्य नागरिक सीताराम केसरवानी जीवनलाल शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार केसरी, देवशरण साकेत उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता एवं लव कुश गुप्ता विक्रमादित्य गुप्ता दीपक गुप्ता आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे सभी ने तालाब के अस्तित्व को बचाने की बात करते हुए कहा कि या आम निस्तार का तालाब सैकड़ो वर्षों से लोगों की हत्या आवश्यक जीवन रेखा है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.