Rewa news, आधी रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमकथा का लोगों ने कर दिया पंचनामा,वीडियो हुआ वायरल।

0

Rewa news, आधी रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमकथा का लोगों ने कर दिया पंचनामा,वीडियो हुआ वायरल।

 मोहब्बत के दुश्मनों ने उतारा मजनूं के इश्क का भूत।

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और इस अंधेपन में लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं फिर चाहे वरसात की अंधेरी रात हो या हाड कंपाने वाली ठंड हो या फिर समाज और लोक लाज की मर्यादा हो जब प्यार प्रवाह चढ़ता है तो इन सब बातों की परवाह किए बगैर बेखौफ होकर युवा अपनी प्रेमिका से मिलने जा पहुंचते हैं प्यार में पागल युवा इस बात की भी परवाह नहीं करते की जब पकड़े जाएंगे तब लोग उनके साथ किस तरह का व्यवहार करेंगे ऐसा ही एक मामला मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के खीरी गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया और ग्रामीणों ने उसे पड़कर पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी है।

घटना को लेकर जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके मुताबिक कथित अनीश नामक प्रेमी नई गढ़ी चकरहन टोला का रहने वाला है। उसने बीते दिन देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने की योजना बनाई थी और उसके घर पहुंच गया इस बीच गांव वालों को उनकी प्रेमिका से मुलाकात होने की भनक लग गई और ग्रामीणों ने घेराबंदी करके युवक को धर दबोचा।

इस दौरान युवक को ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी है इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कई ग्रामीण एकत्रित हैं और कथित प्रेमी अनीस से पूछताछ कर रहे हैं ग्रामीणों से घिरे युवक अनीश के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा है आरोपी युवक यह बताता है कि खीरी गांव घूमने आया था ग्रामीणों ने इस घटना की पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई पूछताछ की है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो 👇

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.