Rewa news, गरीब मजदूरों की 1 लाख 56 हजार मजदूरी खा गया ठेकेदार श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट में डाला डेरा।

0

Rewa news, गरीब मजदूरों की 1 लाख 56 हजार मजदूरी खा गया ठेकेदार श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट में डाला डेरा।

मजदूरों से ठेकेदार ने काम कराया नहीं दी मजदूरी अब मजदूरी के दर-दर की ठोकरें खा रहे पुरुष और महिला श्रमिक।

 

रीवा जिले के ग्राम भटलो थाना क्षेत्र बिछिया निवासी विनोद लोनिया सहित कई श्रमिक महिलाओं ने कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह सभी लोग मजदूरी का काम करते हैं बीते माह एक ठेकेदार द्वारा मऊगंज जिले के सीधी मार्ग स्थित बहेरा डाबर मलकपुर के जंगल में वृक्षारोपण के लिए 27000 गड्ढे खुदवाए गए थे जिसकी मजदूरी एक लाख छप्पन हजार रुपए होती है जो ठेकेदार द्वारा मजदूरों को अब तक नहीं दिया गया है।

मजदूरों ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब यह काम मजदूर कर रहे थे उस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा था और तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा है इतनी भीषण गर्मी में अपने पेट के लिए जिन मजदूरों ने काम किया था उनकी मजदूरी अभी तक ठेकेदार ने नहीं दी है जिसके कारण महिला और पुरुष श्रमिक अपनी मेहनत की मजदूरी पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

बीते दिन लगभग दर्जन भर मजदूरों ने अपने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय रीवा पहुंचकर डेरा डाल दिया और ठेकेदार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है देखिए संवाददाता यज्ञ प्रताप सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.