Rewa news मऊगंज जिला में शुरू हुआ नवाचार प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होगा फोन इन कार्यक्रम

0

Rewa news मऊगंज जिला में शुरू हुआ नवाचार प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होगा फोन इन कार्यक्रम

रीवा संभाग आयुक्त द्वारा बीते दिनों रीवा संभागीय मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान रीवा संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को जनता से फोन पर बात करने के लिए और जनता की फरियाद सुनने के लिए योजना बनाई थी जिसमें मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा मऊगंज जिले में सुशासन हेतु आज दिनांक 12.07.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रत्येक शुक्रवार को फोन-इन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है इस नवाचार कार्यक्रम में एक घण्टे में 10 व्यक्तियों द्वारा अपनी-अपनी समस्या कलेक्टर महोदय से सीधे बात कर बताई गई।

जिसमें राजस्व विभाग की शिकायत – 03, पुलिस विभाग की शिकायत – 02, पंचायत विभाग की शिकायत 02, कृषि विभाग की शिकायत – 01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शिकायत प्राप्त हुई।

कलेक्टर द्वारा निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है 01, स्कूल शिक्षा विभाग की संबंधित विभागो की समस्या का आज दिनांक 12.07.2024 को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज के सभागार कक्ष में मऊगंज जिले अन्तर्गत सहकारिता विभाग की समीक्षा की गई।

बैठक में विधायक श्री प्रदीप पटेल जी उपस्थित रहें समीक्षा में विशेष रुप से हनुमना ब्लाक की 6 समितियों (हर्दी- प्रद्युमन शुक्ला, बिछरहटा – हनुमान प्रसाद शुक्ला, गौरी – चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा, हटवा – राजबहोर मिश्रा, पटेहरा- राम सागर पटेल, टटिहरा – शशिकान्त त्रिपाठी) प्रभारी समिति प्रबंधक सहकारिता की जमाकर्ताओं की राशि वापस करने के मामले पर चर्चा की गई।

और अवगत कराया गया कि इस संबंध मे शासन द्वारा गठित जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत कर दी गई है तथा शीघ्र ही इस पर शासन द्वारा कार्यवाही की जाने की संभावना
है ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.