REWA NEWS : दस लाख का सोना-चांदी लूटने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Half a dozen accused who looted gold and silver worth ten lakhs arrested

0

रीवा . समान थाना क्षेत्र अन्तर्गत 29 अप्रैल को हुई लूट का पुलिस ने शनिवार को कंट्रोल रूम में ख्ुालासा किया. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपी गिफ्तार किये गये. पांच किलो चांदी एवं पांच तोला सोना बरामद करने के साथ लूट में उपयोग किये गये वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है.

 

कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल 24 को फरियादी मंगलेश्वर प्रसाद सोनी पिता स्व. मुलाजिम प्रसाद सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जिउला थाना समान जिला रीवा द्वारा थाना समान में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह तनिष्क गोल्ड पैलेस नाम से सोने चाँदी की दुकान गौतम काम्पलेक्स जिउला मोड मे खोल रखा है. 29/04/24 को वह अपनी सोने चाँदी की दुकान बंद कर मोटर सायकिल से अपने साथ सोने एवं चाँदी के जेवरात एवं सोने एवं चाँदी के सिक्के कुल 05 किलो चाँदी एवं 5 तोला सोना एवं मार्कशीट और अन्य घरेलू दस्तावेजो को काले रंग के बैग में रखकर अपने घर जिउला जा रहा था. जैसे ही शाम समय करीबन 07.30 बजे वह अपनी दुकान से लगभग एक कि.मी.दूर जगन्नाथ द्विवेदी निवासी जिउला के घर के मोड के पास पहुंचा तभी पीछे से एक सफेद रंग की एक्सयूव्ही फोर व्हीलर आई और ओव्हर टेक करके रोके और कार से 04 अज्ञात व्यक्ति उतरे और मारपीट कर लूट की है. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.

 

भोपाल से चोरी की गई थी एक्सयूवी कार

 

वारदात के बाद एसपी ने अलग-अलग टीम गठित की थी जो लगातार जांच में लगी हुई थी. मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की एक्सयूवी फोर व्हीलर गाडी को गिरबी करने के लिये ग्राहको से बातचीत कर रहा है. मुखबिर के बताये अनुसार संदेही अमन पटेल को घेराबन्दी कर फोर व्हीलर गाडी सहित पकडा गया. उपरोक्त गाडी का मिलान 29.04.24 को की गई लूट मे शामिल गाडी को सीसीटीव्ही फुटेज से मिलान किया जो वही गाडी होना पाये जाने से संदेही अमन पटेल से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उपरोक्त फोर व्हीलर गाडी को भोपाल से चोरी कर लाया है और 29.04.24 को जिउला मोड के आगे अपने 06 अन्य साथियो के साथ गाडी से लूट करना स्वीकर किया. लूटी गई सामग्री आपस मे बाँट लिये थे. संदेही अमन पटेल के निशादेही पर घटना मे शामिल अन्य 05 आरोपियो को घेराबन्दी कर पकडा गया. जिन्होने 29.04.24 को जिउला मोड के आगे लूट की घटना करना स्वीकार किया. उपरोक्त आरोपीगणो की निशादेही पर बिना नम्बर की कार, 05 किलो चाँदी, 05 तोला सोना एवं बैग में रखे दस्तावेज एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है.

 

ये आरोपी किये गये गिरफ्तार

 

गिरफ्तार आरोपियों में अमन पटेल पिता अच्छेलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ढेरा थाना मउगंज हाल पता गायत्री स्कूल के पीछे संजय नगर रीवा, प्रभात मिश्रा पिता सुरसरी मिश्रा उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुआ थाना गढ हाल पता गडरिया गाँधी आदर्श स्कूल के पास रीवा, आनन्द व्दिवेदी पिता धीरेन्द्र व्दिवेदी उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम कुलबहेरिया जिला मऊगंज हाल पता मुन्ना पटेल के घर मे किराये से रतहरा नहर रीवा, कृष्ण कुमार शुक्ला पिता उमेश प्रसाद शुक्ला उम्र-18 वर्ष निवासी नौढिया थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल पता मिश्रा पेट्रोल पम्प के बगल मे बरा रीवा सहित 02 विधि विरूद्ध अपचारी बालक शामिल है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.