Rewa news, अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई रिहायशी मकानों से 220 किलो मदिरा बरामद।

Rewa news, अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई रिहायशी मकानों से 220 किलो मदिरा बरामद।
मऊगंज । प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग रीवा को बड़ी सफलता हांथ लगी है जहां दिनाँक 14.07.2024 को वृत्त मऊगंज में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम – भीर मे जयमत्ती साकेत के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, सावित्री साकेत के रिहायशी मकान से 240 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,नईगढी मे सविता जायसवाल के रिहायशी मकान से 560 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जायलाल जायसवाल के रिहायशी मकान से 640 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,शियाबती जायसवाल के रिहायशी मकान से 240 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,मदिरा बरामद की गई इस प्रकार आज 5 प्रकारणों मे 1900 किलोग्राम महुआ लाहन,50लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जप्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 34(1)(क) (च) प्रकरण कायम किये गए हैं पकड़े गए अवैध मदिरा की अनुमति कीमत -197500रूपये बताई गई है।
इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वीणा पयासी,नेहा प्रजापति एवं,अदिति अग्रवाल आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी,उमाकान्त तिवारी,अखिलेश शुक्ला,अतुल बागरी,गौरवी नामदेव नगर सैनिक वीरेन्द कुमार तिवारी,सरोज पाण्डेय, आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।