सिंगरौली

singrauli air taxi: एटीआर 72 सिंगरौलिया हवाई पट्टी से उड़ान भरने की तैयारी में ,हर गुरुवार को चलने वाली एयर टैक्सियों में सीटें हमेशा फुल

singrauli air taxi  ऊर्जाधानी में यात्रियों की जरूरत और मांग के मद्देनजर शुरू एयर टैक्सी (air taxi) नाकाफी साबित हो रही है। अब यहां सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauli Airstrip) से एटीआर 72 चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है।इसके लिए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है। जल्द ही यहां की जरूरत मुख्यमंत्री  तक पहुंचाएगी जाएगी।

सिंगरौलिया से एटीआर 72 चलाए जाने की मांग के पीछे वर्तमान में शुरू एयर टैक्सी की सुविधा का नाकाफी होना माना जा रहा है। प्रत्येक गुरुवार को यहां से उड़ान भरने वाली एयर टैक्सी में लगातार सभी छह सीट फुल चल रही है।

 

अगली कई उड़ान तक सीट उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि एटीआर 72 की सुविधा शुरू होने पर सिंगरौली के साथ सीधी व रीवा सहित अन्य जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

 

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (air traffic control) की व्यवस्था को छोडकऱ हवाई पट्टी में एटीआर 72 के उड़ान भरने की सभी सुविधा मुहैया हैं। सिंगरौलिया हवाई पट्टी में 2000 मीटर रनवे, 165 मीटर आइसोलेशन वे, 165 मीटर एप्रोन के अलावा प्रशासकीय भवन व बाउंड्रीवाल जैसी अन्य सुविधाएं मुहैया हैं। जरूरत केवल एटीसी सुविधा मिलने की है, जो उड्डयन विभाग के अनुमोदन के बाद ही मिल सकता है।

 

 

एनसीएल में शनिवार को कार्यक्रम के दौरान इस बिन्दु पर चर्चा हुई। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के समक्ष ये प्रस्ताव रखा गया। सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने यात्रियों की जरूरत बताई। एक दिन पहले एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री राधा सिंह ने भी इस संबंध में मुयमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। एटीसी सहित अन्य सुविधा बनाने में आने वाले खर्च को सीएसआर मद से दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button