Rewa news, कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस टीम ने की छापामार कार्रवाई

0

Rewa news, कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस टीम ने की छापामार कार्रवाई।

 

स्टिंग ऑपरेशन‌ कर सोनोग्राफी सेंटर को पकड़ा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।

रीवा शहर के सिरमौर चौराहा के समीप अंगूरी बिल्डिंग के पीछे किराये के मकान में अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने स्टिंग आपरेशन करते हुए कार्यवाही की है। सोनोग्राफी सेंटर में लिंग परीक्षण के साथ-साथ गर्भपात व भ्रूण हत्या के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उल्लेखनीय है कि अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर में गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग परीक्षण किए जाने, गर्भपात कराने तथा भ्रूण हत्या किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त दल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सोनोग्राफी सेंटर में दबिश दी तथा उक्त कार्य में संलिप्त लोगों को रंगेहाथों पकड़ा गया। एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन ने बताया कि अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर की मशीन को भी सीज कर दिया गया है।

अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोरों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही।

रीवा और मऊगंज जिले में सैकड़ो की संख्या में अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोर तथा पैथालॉजी सेंटर संचालित है ऐसा नहीं है कि इन अवैध क्लिनिक और मेडिकल स्टोर और पैथालॉजी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नहीं है जरूरत है जिला प्रशासन द्वारा ऐसे अवैध रूप से संचालित सभी मेडिकल स्टोर क्लीनिक और पैथालॉजी सेंटर पर छापामार कार्रवाई करने की है जहां स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करने से पीछे हट रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.