रीवा

Rewa news, भावी पीढ़ी और समाज को सुरक्षित रखने चलाया जाएगा विशेष नशा मुक्ति अभियान – डॉ सोनवणे IAS,

Rewa news, भावी पीढ़ी और समाज को सुरक्षित रखने चलाया जाएगा विशेष नशा मुक्ति अभियान – डॉ सोनवणे IAS,

 

रीवा ‌। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए नशा सबसे बड़ा खतरा है। किशोरावस्था और युवावस्था में अगर नशे की ओर कदम बढ़ गए तो युवा का संभलना मुश्किल होता है। नशे की राह युवाओं को अपराध की दुनिया में पहुंचा देती है। भावी पीढ़ी और भावी समाज को सुरक्षित रखने के लिए नशामुक्ति अनिवार्य है। जिले में विशेषतौर पर पर मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में कोरेक्स सहित अन्य नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी प्रतिबंध के उपाय किए जाएंगे। साथ ही युवाओं को मानसिक रूप से दृढ़ बनाने एवं नशे से बचाने के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

डॉ सोनवणे ने कहा कि कोरेक्स का उपयोग तथा अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार अन्य अपराधों को भी बढ़ावा देता है। नशे का शिकार होने के बाद व्यक्ति का तन, मन और धन तीनों का धीरे-धीरे विनाश होने लगता है। मनोरोग विशेषज्ञों तथा प्रेरक उद्बोधन देने वालों के कार्यक्रम सभी प्रमुख स्कूलों और कालेजों में आयोजित कराएं। सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों को भी इस अभियान में शामिल करें। विभिन्न प्रचार माध्यमों से नशे की बुराईयों और इससे होने वाली समस्याओं के संबंध में आम लोगों को जागरूक करें। नशामुक्ति अभियान दो-चार दिनों का कार्य नहीं है। हमें इसके लिए लगातार लंबे समय तक प्रयास करना होगा। जब समाज हर व्यक्ति इस अभियान को अपना अभियान और जिम्मेदारी मांनेगा तभी यह अभियान सफल हो सकेगा।

डॉ सोनवणे ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय मिलकर अभियान की पूरी रूपरेखा तैयार करें। इसके संबंध में अन्य अधिकारी भी उपयोगी सुझाव दें। हर अधिकारी जिम्मेदार नागरिक के रूप में इस अभियान में सहभागिता निभाएं। कोरेक्स, तम्बाकू आदि की बिक्री रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। किराना दुकानों की भी आकस्मिक जाँच करें। शिक्षण संस्थाओं के सौ मीटर के दायरे से नशीले पदार्थ बेचने वाली सभी दुकानों को हटाया जाएगा। नशामुक्ति अभियान के लिए प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र की प्रत्येक कालोनी में दल गठित किए जाएंगे। इस अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ना आवश्यक है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने नशामुक्ति अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button