स्ट्रेचर न मिलने से पीठ पर बिठा पति को एक्सरे करवाने ले गई महिला
भिंड. एक महिला द्वारा अपने पति को पीठ पर लादकर एक्स-रे कराने के बाद भिंड जिला अस्पताल ने डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला अपने पति को पीठ पर बैठाकर एक्स-रे के लिए ले गई। सिविल सर्जन ने सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लिया और जांच कराई. जांच के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि स्ट्रेचर के बाद भी महिला अपने पति को पीठ पर लादकर ले गई. खबर पर कलेक्टर ने सफाई दी है.