मनगवां उप तहसील का नहीं खुलता ताला पक्षकारों और अधिवक्ताओं में आक्रोश।
मनगवां उप तहसील का नहीं खुलता ताला पक्षकारों और अधिवक्ताओं में आक्रोश।
रीवा जिले के तहसील मनगवां उप.तहसील गंगेव जहां कार्यालय का ताला नहीं खुलता स्थानीय लोगों अधिवक्ताओं ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है किंतु या तो अधिकारी मानते नहीं या जिला प्रशासन केवल दिखावटी घोषणाएं करता है मनगवां विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील गढ़ हैं जो 15 वर्षों से गंगेव में लगती है और गंगेव की तहसील मनगवां में लगती है एक तरफ देखा जाए तो मध्य प्रदेश शासन छोटे-छोटे नवीन जिले, तहसीलों की घोषणा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मनगवां विधानसभा के उप.तहसील गढ़ जहां क्षेत्र के लोग 15 किलोमीटर दूर जाते हैं और उप तहसील में ताला लटकते हुए दिखाई देते हैं।
मनगवां अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात चंद्र द्विवेदी द्वारा प्रशासन का इस ओर एक बार फिर ध्यान आकृष्ट कराया है की ग्रामीणांचलों किसान पक्षकार एवं अधिवक्ताओं की परेशानी का निराकरण न होने पर तहसील से जुड़े अन्य कार्य का वास्ता रखने वाले लोगों द्वारा विशेष जन आंदोलन किया जाएगा और अधिवक्ताओं द्वारा ऐसे तहसील के कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा जहां अधिवक्ता सुबह 10:30 बजे से आकर 12:00 बजे तक तहसील के सामने बैठे रहते हैं किंतु तहसील के ताला नहीं खुलता।
आज दर्जनों की संख्या में किसान फरियादियों और अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।