Satna news, महीनों से गायब है सज्जनपुर का सरकारी डॉक्टर जनता को छोड़ा नीम हकीमों के हवाले।

0

Satna news, महीनों से गायब है सज्जनपुर का सरकारी डॉक्टर जनता को छोड़ा नीम हकीमों के हवाले।

 

चारों ओर डायरिया समेत अन्य वर्षा जनित बीमारियों का प्रकोप डॉक्टर नीट पीजी की तैयारी में व्यस्त।

 

डॉ. राजकुमार गौतम, ब्यूरो मैहर,
मैहर/ सतना जिले में पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ ) एल. के. तिवारी द्वारा विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है जानकारी के मुताबिक सतना जिले में पदस्थ एक मेडिकल ऑफिसर महीने भर से गायब है, और उसे बराबर सैलरी दी जा रही । हां उसकी उपस्थिति बकायदा दर्ज की जा रही है, क्योंकि उक्त डॉक्टर धर्मात्मा है, और वह अपनी सैलरी से सतना सीएमएचओ को दान दे देता है। तब एक मसल याद आती है कि सईयां भए कोतवाल तो अब डर काहे का।

हम बात कर रहे हैं ग्राम सज्जनपुर मे पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमाकांत सोनी की जो बिना परमिशन के अपनी पदस्थापना से दूर भोपाल में पिछले महीने से नीट की कोचिंग कर रहा है और महीने में एक दिन भोपाल से सतना आकर उपस्थिति रजिस्टर में 20 से 25 दिवस की अटेंडेंस एक साथ लगाकर भोपाल लौट जाता हैं।

आरोप है कि उक्त डॉक्टर सीएमएचओ सहित विभाग के बाबूओ को मैनेज किए हुए हैं। ऐसा करने वाला कोई एक डॉक्टर नहीं है बल्कि ऐसे डॉक्टरों की तादात कई दर्जनों मे है, जो कि अपनी मूल पदस्थापना से दूर रहकर कोचिंग कर रहे हैं या जिला मुख्यालय में रहते हैं या किसी नर्सिंग होम में नौकरी करते हैं, दोनों जगह से पैसा कमाते है।

सीएमएचओ श्री तिवारी को भी ऐसे डॉक्टरों की खोजबीन रहती है जो ड्यूटी जाए या न जाए महीने में सप्ताह में नजराना पेश करते रहे। सूत्रों के अनुसार जब से एल के तिवारी की पदस्थापना सतना जिले मे हुई तब से स्वास्थ्य विभाग में भर्रेशाही का आलम हो गया बताया जाता है कि जिले में चारों ओर डायरिया समेत अन्य वर्षा जनित बीमारियों का प्रकोप डॉक्टर नीट पीजी की तैयारी में व्यस्त हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग जिले के मुखिया ने यह सब करने के लिए खुली छूट दे रखी है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.