रीवा लोकायुक्त की सतना जिले मे बड़ी ट्रैप कार्यवाई, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते दो आरोपियों को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा।

0

रीवा लोकायुक्त ने कि सतना जिले मे बड़ी ट्रैप कि कार्यवाई, 50 हजार रुपए कि रिश्वत लेते सरपंच को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा..

विराट वसुंधरा न्यूज़ रीवा / मनोज सिंह बघेल

रीवा लोकायुक्त ने सतना जिले मे बड़ी ट्रैप कि कार्यवाई कि है, रीवा लोकायुक्त कि टीम ने 50 हजार रुपए कि रिश्वत लेते एक सरपंच को रंगे हाथों दबोचा लिया है, लोकायुक्त ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि… आवेदक- राजीव तिवारी /पिता सीताराम तिवारी निवासी 143 एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना (म.प्र.) ने लोकायुक्त रीवा मे.. आरोपी- 1. संजीव लोचन सिंह, सरपंच ग्राम चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान जिला सतना, एवं 2. सुरेश कुमार साकेत, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 16 ग्राम पंचायत चुरहटा जनपद पंचायत रामपुर बघेलान जिला सतना के विरुद्ध शिकायत कि थी, जिसकी पुष्टी होने के बाद आज दिनांक 20/9/23 को ट्रैप कि कार्यवाई करते हुए रिश्वत कि राशि- ₹50,000 लेते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है, घ

टना स्थल- ग्राम चोरहटा स्थित पंचायत भवन में आरोपी सरपंच का कार्यालय कक्ष,

कार्यवाई का विवरण-   चोरहटा पंचायत क्षेत्र में शिकायतकर्ता की भूमि को समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में 2,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से रिश्वत राशि की प्रथम किस्त 50,000 रुपए रिश्वत लेते आज आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह एवं पंंच सुरेश साकेत को रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस रीवा ने ट्रेप किया गया है,

ट्रेपकर्ता अधिकारी-  प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.