Rewa news, पटवारी एवं नायब तहसीलदार के रीडर ने तहसीलदार को अंधेरे में रखकर करोड़ों की जमीन का फर्जी बाड़ा करने का लगा आरोप।

0

Rewa news, पटवारी एवं नायब तहसीलदार के रीडर ने तहसीलदार को अंधेरे में रखकर करोड़ों की जमीन का फर्जी बाड़ा करने का लगा आरोप।

 

रायपुर एसडीएम से पीड़ित फरियादी ने की शिकायत।

 

अनुज प्रताप सिंह
रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान तहसील रायपुर कर्चुलियान में एक वार फिर कोस्टा हल्का पटवारी राज सिंह एवं नायब तहसीलदार पहडिया सर्किल का रीडर देवेन्द्र चौधरी नायब तहसीलदार दिलिप श्रीवास्तव को अंधेरे में रखकर कडोरो की भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर कर असली वारिसों का हक का वारिसाना कराने में सफल रहे हैं।इसके पूर्व तत्कालीन तहसीलदार बी.पी.त्रिपाठी के समय में सिन्हा परिवार की भूमि का फर्जी दस्तावेज से हुआ था नामांत्रण तत्कालीन पटवारी नागेन्द्र सिंह एवं तहसील में पदस्थ खण्ड लेखक तत्कालीन सहायक रीडर उमेश तिवारी के ऊपर ipc की धारा 420,120Bतथा अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था थाना सिटी कोतवाली रीवा में एक वार फिर पुनरावृत्ति हुई है।

नायब तहसीलदार पहडिया सर्किल मे कोस्टा चोरगढी जिवला रामनई गांव की जमीनो में भूमाफिया का गिरोह कार्य कर रहा है।रायपुर तहसील में पदस्थ उक्त गांव मे पटवारी पूरे कार्यों को भूमाफियाओ से सांठ गांठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर खेल खेल रहे हैं ताजा मामला आराजी खसरा कोस्टा का 1034/12,1034/14का हैं भूमि स्वामी गुलफाम मोहम्मद की मृत्यु के बाद फर्जी सचरा तैयार करा कर रीवा नगर निगम पार्षद वार्ड नं 20 के दीनानाथ वर्मा का फर्जी हस्ताक्षर तथा सील वना कर पुत्रों एवं पुत्रियों का नाम छिपा कर मात्र नि:संतान एक मात्र वारिस पत्नी नूरजादी बेगम के नाम वारिसाना नामंत्रण पटवारी एवं लिपिक तथा अन्य लोगों की मिलीभगत से आदेश करा कर खसरे में नाम दर्ज करा दिया गया है।

मामले जानकारी गुलफाम मोहम्मद के पुत्र रमीज मोहम्मद उर्फ गोलू को लगीं तो आनन-फानन में SDM रायपुर करचुलियान पी.यस.त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी तब नायब तहसीलदार पहडिया सर्किल ने प्रकरण में तत्काल प्रभाव से स्थगन आदेश जारी कर पुनः मृतक गुलफाम मोहम्मद के नाम भूमि दर्ज करने की बात की हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.