Rewa news, भाजपा में होगी कांग्रेसगीरी, CM की उपस्थिति में कांग्रेस नेता स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का मनाया जाएगा जन्मोत्सव।
Rewa news, भाजपा में होगी कांग्रेसगीरी, CM की उपस्थिति में कांग्रेस नेता स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का मनाया जाएगा जन्मोत्सव।
संगठन, संघ के मूल मंत्र पर एकजुट और अनुशासित चलने वाली भाजपा में 2020 से कांग्रेसगिरी ने घुसपैठ की और अब वो चरम सीमा पर जाती दिख रही है ,राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेसगीरी इस समय इतना हावी है की कही न कही प्रदेश और देश के मुखिया भी इस मामले मे चुप और बचते दिख रहे हैं , ताजा मामला है आज 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा मिशन के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सबको पता है कि ये कार्यक्रम शासकीय है और इसकी महत्ता कितनी है । यह कोई जयंती मनाने का कार्यक्रम नही है परंतु कांग्रेस पार्टी से धोखा खाकर, असंतुष्ट होकर बीजेपी में आए त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी का कांग्रेस मोह शायद अभी नही छुटा है आज उनके आधिकारिक Facebook पेज से एक पोस्ट किया गया है कि श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री त्योथर पधार रहे हैं, जबकि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का जो ब्योरा दिया गया है उसमें तो ऐसा कोई जिक्र तक नहीं है इस कार्यक्रम को लेकर यह सवाल भी उठना है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जो पुराने भाजपा केनेत है कार्यकर्ता हैं जो कांग्रेस की सरकार रहते काफी प्रताड़ितहुए थे उनके दिल में क्या गुजरेगी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने तो दिल की बात अपनी जुबान पर ला दिया है और बेवाकी के साथ अपनेदिल की बात जनता और मीडिया के सामने खोल दिए हैं नए भाजपाइयों को शायद संसद के बयानों पर बुरा लग रहा होगा लेकिन जो पुराने भाजपाई है उनका सीना अपने सांसद की दिलेरी पर गदगद हो रहा है सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह भी कहा है कि वह आज 17 सितंबर को त्योहार केकार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। तो वहीं 17 सितंबर को चाकघाट में आयोजित हो रहे भाजपा के कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है
अब ऐसे में सिद्धार्थ तिवारी की यह पोस्ट चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है कि सिद्धार्थ तिवारी जिनकी विधानसभा त्योथर है और जो विधायक तो बीजेपी से है और कार्यक्रम भी शासकीय है और समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा भी सबको पता है , परंतु उनका ऐसा पोस्ट जनता , पार्टी , और संगठन में कौतुहल का विषय बना हुआ है ,अपने दादाजी का जन्मदिन मनाना बुरा नहीं है परंतु अपने पार्टी और संगठन को ताक मे रख कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में दबाना ये तो समझ से बिलकुल परे है । पोस्ट में लिखा है कि 17 सितंबर को विंध्य केशरी श्री युत श्री निवास तिवारी जी के जयंती के उपलक्ष्य पर पधार रहे सीएम डॉक मोहन यादव जी का आत्मीय अभिनंदन है।
ऐसे में जो प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम बताया है और जो यह पोस्ट कार्यक्रम बता रहा है दोनों में काफी अंतर है इसीलिए यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि, अगर ऐसा ही रहा तो जल्द बीजेपी में घुसी ये कांग्रेसगिरी भविष्य में कही पार्टी का कोई बड़ा नुकसान न कर दे, वैसे आपको बता दें , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 सितंबर को रीवा जिले के चाकघाट में “स्वच्छता से सेवा अभियान” का शुभारंभ करेंगे जिसके लिए वो रीवा दौरे पर कल होंगे।