REWA NEWS : रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फॉल्स सीलिंग गिरी,अस्पताल में मरीज और उनके परिजन थे मौजूद
REWA NEWS : रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को अस्पताल की फॉल्स सीलिंग अचानक नीचे गिर गई. जिस वक्त अस्पताल की छत से फॉल्स सीलिंग गिरी. उस समय अस्पताल के उस हिस्से में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसलिए इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई. आस-पास मौजूद लोग इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे. लेकिन इसे बड़ी लापरवाही बताया गया है. सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फॉल्स सीलिंग गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.
अधीक्षक डा0 अक्षय श्रीवास्तव के मुताबिक फॉल्स सीलिंग का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिरा है. किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है ना ही कोई व्यक्ति घायल हुआ है घटना की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल की फॉल्स सीलिंग का जो हिस्सा टूटकर गिरा है वो काफी समय से जर्जर था. लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया. अस्पताल के संचालन को कुछ ही वर्ष हुए हैं. लेकिन अब सीलिंग टूटकर गिरने लगी है. मरीज के अटेंडेर सबसे पहले अस्पताल के इसी हिस्से में आकर पर्ची कटवाते हैं. दवा लेने भी इसी जगह पर आते हैं. फॉल्स सीलिंग जिस जगह पर गिरी है उसके ठीक सामने हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ के कमरे हैं. अस्पताल में सर्वाधिक भीड़ इन्हीं डॉक्टर के चेंबर के बाहर होती है. ऐसे में अगर मरीज की मौजूदगी में सीलिंग गिरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि अस्पताल प्रबंधन इसे तत्काल दुरुस्त करने की बात कह रहा है.