रीवा

Rewa news, विधायक की कंपनी द्वारा संचालित अवैध टोल नाका हटाने सड़क पर उतरी सेमरिया की जनता।

Rewa news, विधायक की कंपनी द्वारा संचालित अवैध टोल नाका हटाने सड़क पर उतरी सेमरिया की जनता।

टोल नाका पर अवैध वसूली के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा।

 

रीवा जिले के सेमरिया नगर परिषद क्षेत्र में संचालित अवैध टोल नाका को लेकर जनता का आक्रोश फूट पड़ा है और जनता टोल नाका द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है आज सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा सहित समाजसेवियों सेमरिया क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि सेमरिया के वर्तमान विधायक अभय मिश्रा की कंपनी द्वारा नगर परिषद सेमरिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में अवैध टोल लगाकर सेमरिया की जनता से लगातार बीते कई वर्षों से लूट की जा रही है इसके विरोध में आज सुबह से ही लोग एकत्रित हुए और सेमरिया नगर क्षेत्र में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए क्रमिक अनशन पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के द्वारा गलत स्थान पर टोल नाका बनाकर अवैध वसूली की जा रही है नियमानुसार टोल नाका रीवा मानिकपुर मार्ग में लगाना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत लाभ के लिए विधायक द्वारा बिरसिंहपुर मार्ग में कई वर्षों से टोल प्लाजा बनाकर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है और जनता को लूटा जा रहा है प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर और चित्रकूट धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं से निरंतर कई वर्षों से इस मार्ग में टोल प्लाजा अवैध रूप से लगाकर वसूली की जा रही है इस अवैध टोल प्लाजा में शासन की गाइडलाइन के अनुसार 500 और 1000 मीटर पूर्व बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं की टोल प्लाजा में किन लोगों को टैक्स में छूट दी जाती है विधायक की राजनीतिक रसूख के चलते शासन के नियम को ठेंगा दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है।

अवैध टोल नाका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लोकसभा में बोला गया था कि टोल प्लाजा के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को आधार कार्ड दिखाकर शुल्क में छूट ली जा सकती है लेकिन सेमरिया क्षेत्र में ऐसा कोई नियम लागू नहीं है क्षेत्रीय विधायक के लोगों द्वारा टोल टैक्स के नाम पर लूट की जा रही है और विधायक की रसूख के चलते स्थानीय शासन प्रशासन भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता बिरसिंहपुर मार्ग को निकालने वाली स्कूल बसों किसानों के ट्रैक्टर और श्रद्धालुओं के वाहनों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है।

टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली बंद करने और निर्धारित स्थान पर टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने के लिए लोगों ने तहसीलदार सेमरिया को ज्ञापन सौंपा है और शासन को अल्टीमेटम दिया है कि 6 दिन के अंदर टोल प्लाजा से संबंधित सभी शिकायतों पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए और अगर ऐसा नहीं होता तो जनता फिर से सड़क पर उतरेगी जिसका जिम्मेवार शासन प्रशासन होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा , वरिष्ट समाजसेवी कथा वाचक अमित अभयरामदास मानस पल्लव ,जवाहर कुशवाहा ,प्रमोद महाकाल शुक्ला ,कल्लू शुक्ला , ज्ञानेंद्र सिंह चंदे ,निलेश त्रिपाठी ,गुड्डू सिंह ,कल्लू शुक्ला ,अशोक तिवारी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button