Rewa news :चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश गिरतार
रीवा. मार्निंंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरतार किया है। इनके पास से लूट की सामग्री भी बरामद की गई है। आरोपियों से उनके अन्य गिरोह के सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बीते कई दिनों से बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों पर इसके पहले भी कई अपराध दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही चाकघाट में नेशनल हाइवे 30 पर सुबह टहलने वाली दो महिलाओं के साथ एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की थी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद अब आरोपियों को गिरतार किया है। जिसमें आनंद निशाद उर्फ सागर पिता जयप्रकाश (28) निवासी बीकर थाना घूरपुर स्थायी पता ग्राम मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज एवं राकेश निशाद पिता स्व. भारतलाल (27) निवासी बीकर थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गिरतार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 सोने की चेन जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए एवं एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
दर्ज हैं 14 अपराध
पुलिस का कहना है कि आरोपी आनंद निशाद पर उत्तर प्रदेश में लूट, लूट का प्रयास, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ से संबन्धित, गैंगेस्टर एक्ट सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। अब इनके मध्यप्रदेश में अपराधियों से जुड़े तार का पता लगाया जा रहा है।