रीवा

Rewa news: गोविंदगढ़ तालाब में मगरमच्छ ने युवक को खींचा, शव बरामद

गोविंदगढ़ तालाब में मगरमच्छ ने युवक को खींचा, शव बरामद

रीवा . गोविंदगढ़ के तालाब में मछली मारने गए युवक को मगरमच्छ द्वारा पानी के भीतर खींचे जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस और एसडीआरएफ के संयुक्त सर्च आपरेशन में युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक के शरीर के बड़े हिस्से को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया है।

मृतक की पहचान गोविंदगढ़ बस्ती के निवासी शिवप्रसाद (37) पुत्र छोटेलाल रावत के रूप में हुई है। युवक दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी गोविंदगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान तालाब के किनारे युवक के कपड़े और मछली मारने की सामग्री मिली थी, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि वह तालाब में डूब गया होगा। इसके चलते पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। सर्चिंग ऑपरेशन चार घंटे तक चला, लेकिन तालाब के कुछ हिस्सों में खज्जी होने के कारण युवक को खोजने में कठिनाई आई। इस दौरान टीम ने एक हिस्से में मगरमच्छ को देखा। एसडीआरएफ के ओबीएम को तेज गति से दौड़ाते ही पानी में लहरें उठने लगीं, जिससे मगरमच्छ वहां से भाग गया। जब टीम ने नजदीक जाकर देखा तो युवक का शव खज्जियों के बीच फंसा था। शव के कुछ हिस्से और एक हाथ क्षतिग्रस्त पाए जाने के कारण आशंका जताई जा रही कि मगरमच्छ ने उसे नुकसान पहुंचाया। एसडीआरएफ के विकास पांडेय ने बताया, मगरमच्छ के कारण रेस्क्यू में समय लगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button