सतना न्यूज : जंगल में दो सहेलियों से रेप, 1 पीड़िता ने वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी की
जंगल में दो सहेलियों से रेप, 1 पीड़िता ने वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी की
सतना . जिले के मझगवां थाना इलाके के सझौली जंगल में दो सहेलियों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। एक युवती आरोपियों के चंगुल से छूटकर रिश्तेदार के यहां भाग गई थीं, वहीं उसकी सहेली ने जंगल में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, दो अक्टूबर को गांव से 18 व 21 साल की दो सहेलियां शौंच के लिए बाहर जा रही थीं। रास्ते में सिंहपुर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी प्रकाश ऊर्फ आशीष मवासी व गोलू ऊर्फ विपिन श्रीवास्वत, दोनों युवतियों को धमकाकर सझौली जंगल तरफ ले गए और उनसे बलात्कार किया। आरोपी आशीष की से छूटकर युवती दूसरे गांव अपनी बड़ी ममी के पास चली गई और रात भर रुकी रही। इधर, युवती के नहीं मिलने से परेशान उसके परिजनों ने 3 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती दूसरे दिन घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे । जहां उसने पुलिस को बताया। मेडिकल टेस्ट में युवती से दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
पेड़ पर लटका मिला शव:
युवती जब घर पहुंची तो उसे पता चला, उसकी 18 साल की सहेली अभी भी लापता है। उसने पुलिस को घटना स्थल की जानकारी दी। 4 अक्टूबर को पुलिस युवती को लेकर सझौली जंगल पहुंची। जंगल में दुष्कर्म वाली जगह के पास ही 18 साल की युवती का पेड़ से फांसी के फंदे पर शव लटकी मिली। शव को नीचे उतारकर मझगवां में डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में दुष्कर्म व आत्महत्या की पुष्टि हुई। वारदात के बाद से फरारआरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को जंगल ले जाकर सीन रिक्रिएट किया। रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया