रीवा

Rewa news, देवी दर्शन करने गए गुमशुदा युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश, परिजनों ने लगाया जाम।

Rewa news, देवी दर्शन करने गए गुमशुदा युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश, परिजनों ने लगाया जाम।

थानों पर समय से नही दर्ज होती फरियादियों की सूचना परिवारजनो ने लगाया आरोप।

 

रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के अटरिया लालगांव निवासी हर्षित सिंह पिता अखिलेश सिंह, उम्र 20 वर्ष गुमशुदा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के बाद आज शुक्रवार को सुबह से परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोधस्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया, बताया गया है कि हर्षित सिंह बीते 8 अक्टूबर 2024 की रात को लालगांव के नए बस स्टैंड पर स्थित दुर्गा पंडाल में दुर्गा दर्शन के लिए गए थे। उसी रात 8 और 9 बजे के आस पास उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने अगले दिन सुबह लालगांव चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उधर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस एक अन्य डकैती के मामले में उलझी रही, और गुमशुदा युवक की परिजन खुद ही तलाश करते रहे और बीते 10 अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 3 बजे गुमशुदा युवक की चाचा रीवा जा रही थे जब बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्राम दोहा मोड़ के पास पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ देखकर रुक गए उन्होंने हर्षित सिंह को पहचान कर लिया, मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे शंका है कि यह मामला हत्या का हो सकता है।

मृतक युवक के शव परीक्षण के लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, परंतु शव वापस ना आने और पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न करने से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज शुक्रवार सुबह 10 बजे लालगांव पुलिस चौकी के पास सड़क पर जाम लगा दिया सौकडो की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मनगवा अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी सिरमौर नायब तहसीलदार सहित गढ़ थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत लालगांव चौकी एवम गढ़ थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। लगभग 12:00 तक लोगों प्रदर्शन कार्यों से मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा मान मनौव्वल और समझाइश का दौर जारी रहा लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं है तो वही परिजनों को मृतक का शव भी सुपुर्द नहीं किया गया था।

देखा जाए तो रीवा जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है कहीं डकैती और लूट हो रही है तो कहीं जमीनी विवाद में लोग एक दूसरे का खून बहा रहे हैं कहीं अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं हो रही है ऐसे में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, और लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button