Rewa news: ड्रोन से नशा कारोबार की निगरानी, महिला गिरफ्तार
Rewa news: ड्रोन से नशा कारोबार की निगरानी, महिला गिरफ्तार
रीवा . शहर में नशे का गढ़ बन चुके कबाड़ी मोहल्ले में नशा कारोबार की निगरानी पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से शुरू कर दी है। यहां आदतन अपराधियों व तस्करों के घरों के आसपास की गतिविधियों को कैद किया जा रहा है। पुलिस के इस कदम से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा है। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला गुड़िया केवट पति दिनेश केवट को नशीली सिरप बेचते हुए पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास 14 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 87 शीशी और मिली, जो उसने छिपा रखी थी। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
किसी भी समय उड़ान भरेगा ड्रोन
एसपी विवेक सिंह ने कहा कि कबाड़ी मोहल्ले में नशे के कारोबार की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरा किसी भी समय उड़ान भरेगा। प्रतिदिन अलग-अलग समय में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। पुलिस विभाग के पास मौजूद ड्रोन कैमरा तीन किमी के एरिया पर निगरानी रख सकता है। इससे पुलिस आराम से मोहल्ले की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी।