Mauganj news, आपराधिक मामला के आरोपियों से गवाह को जानमाल का खतरा अगवाकर बनवाया शपथपत्र।
Mauganj news, आपराधिक मामला के आरोपियों से गवाह को जानमाल का खतरा अगवाकर बनवाया शपथपत्र।
मऊगंज जिले में बीते माह एक आपराधिक मामले में गवाह बने युवक को आपराधिक मामले से जुड़े लोगों द्वारा जानमाल का खतरा बना हुआ है बीते दिनों गवाह का अपहरण कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरन शपथ पत्र बनवाकर पुलिस को सौंपा गया था जब इस घटना की शिकायत पीड़ित युवक ने पुलिस में की तब दूसरी बार भी बेख़ौफ़ आरोपियों ने युवक का रास्ता रोककर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत शाहपुर थाना जिला मऊगंज में दर्ज कराई है।
पीड़ित फरियादी कन्हैयालाल मिश्रा पिता श्री रामायण प्रसाद मिश्रा निवासी बिरहा गिरिवर सिंह पोस्ट पतुलखी थाना शाहपुर जिला मऊगंज द्वारा रीवा जोन के आईजी कार्यालय में शिकायत देकर जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई गई है पीड़ित युवक द्वारा बताया गया कि वो ड्राइवर है बीते माह दिनांक 23/08/2024 को समय 5:40 बजे उसके एक परिचित व्यक्ति अनुराग शुक्ला के साथ नरेन्द्र शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला, मनोज मिश्रा राजेन्द्र मिश्रा ने कार के सामने बाइक लगाकर रूकवाया और मारपीट करते हुए दारू पीने के लिए 500 रूपये छीन लिया था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है उस मामले में कन्हैया लाल मिश्रा गवाह है।
इस आपराधिक मामले में गवाह बने युवक कन्हैया लाल मिश्रा को आरोपियों द्वारा बीते दिनांक 12/10/2024 को आरोपी अमनदीप मिश्रा पिता राकेश मिश्रा, हरिबोध मिश्रा पिता मुकेश मिश्रा, मनोज मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला ने अगवा कर जबरन हलफनामा बनवाया था कि मारपीट और लूट की घटना में वह गवाही नहीं देगा घटना को उसने नहीं देखा था आरोपियों द्वारा की गई इस आपराधिक वारदात की शिकायत जब उसने पुलिस में किया तब सभी आरोपी भड़क गए और 14 सितंबर को भी रास्ता रोककर घमकी दिए पीड़ित कन्हैया लाल मिश्रा ने इस घटना की भी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
यहां सवाल यह उठता है कि आरोपी लगातार गवाह के साथ अभद्रता कर रहे हैं आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज है तब भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही है और आरोपी खुलेआम नंगा नाच करते हुए गवाही को बदलवाने के लिए अपराध पर अपराध करते जा रहे हैं।
इसे भी पढ़िए 👇
Mauganj news, लूट की एक घटना को लेकर आरोपियों ने गवाही को अगवाकर जबरजस्ती दिलाया पुलिस को शपथपत्र।
।