Rewa news मनगवां CM राइज स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का लगा आरोप।

Rewa news मनगवां CM राइज स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का लगा आरोप।
रीवा जिले के मनगवां मुख्यालय में निर्माणाधीन आधुनिक एवं बहुमंजिला सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने का आरोप लगा है मनगवां क्षेत्र के समाजसेवी एवं आटो यूनियन के अध्यक्ष लवकुश पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 35 करोड़ की लागत से बनाई जा रही विद्यालय भवन में मिट्टी से लेकर सीमेंट बालू और अन्य निर्माण सामग्री घटिया स्तर की उपयोग में लाई जा रही है जिससे गुणवत्तापूर्ण विद्यालय भवन किया जा रहा है। समाजसेवी लवकुश पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूलों के निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एजेंसी पीआईयू को दी थी, टैंडर प्रक्रिया के बाद पलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर को निर्माण का ठेका मिला। ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है विद्यालय निर्माण का लगभग 80% कार्य पूर्ण होना बताया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्यस्थल पर एस्टीमेट एवं डीपीआर सहित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी का बोर्ड न लगाकर कार्य को मनमानी पूर्ण तरीके से निपटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य में कारण शासकीय भवन 10 साल में जर्जर हो जाते हैं और ऐसा यहां भी हो रहा है।
आरोप है कि निर्माण में पीली मिट्टी की जगह काली मिट्टी का उपयोग, किया गया है स्टोन डस्ट सहित गिट्टी, सीमेंट सही अनुपात में न मिलाकर मनमर्जी काम किया जा रहा है। ऐसे में करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली सीएम राइज स्कूल भवन गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही है। समाचार कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों को कंट्रक्शन एरिया में नहीं जाने दिया गया मौके पर कुछ अधिकारी भी मौजूद थे बताया गया कि पीआईयू कार्यपालन यंत्री हैं उन्होंने पत्रकारों को कहा कि आप लोग अंदर नहीं जा सकते यहां सही तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा मीडिया को कुछ वीडियो साझा की गई है जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता बंद चार दीवारी के अंदर कुछ और ही बयां कर रही है।
इनका कहना है।
1- निर्माण कार्य सही तरीके से कराया जा रहा है अभी मैं त्थोंथर की साइड में हूं।
संविदाकार।
2- आप कांट्रकशन एरिया में नहीं जा सकते सीएम राइज विद्यालय का निर्माण कार्य सही तरीके से किया जा रहा है हम मीडिया को कोई जानकारी नहीं दे सकते।
कार्यपालन यंत्री
पीआईयू