Maihar news:विद्याचरण तिवारी अपने भाई से करवा रहा वसूली!

Maihar news:विद्याचरण तिवारी अपने भाई से करवा रहा वसूली!
मैहर। विराट वसुंधरा न्यूज़।महिला एवं बाल विकास विभाग का सबसे लोकप्रिय सीडीपीओ विद्याचरण तिवारी जिस पर सतना एवं मैहर दोनों जिले के जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान है। विद्याचरण ने वसूली के लिए एक व्यक्ति को रखा वह रीवा जिले का निवासी है विद्याचरण भी रीवा का है। लोग बताते हैं विद्याचरण तिवारी का रिश्तेदार है। उक्त व्यक्ति का नाम है प्रदीप तिवारी जिसका मोबाइल नंबर है 9977657059 यह व्यक्ति विद्याचरण तिवारी के नाम पर रामपुर बघेलान परियोजना एवं मैहर परियोजना में वसूली कर रहा है। विगत दिनों पंचायत मेल से इसकी बातचीत भी हुई जिसमें यह गोल मोल बात करता रहा। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं यह वसूली बाज व्यक्ति प्रदीप तिवारी विद्याचरण तिवारी का तथाकथित छोटा भाई हैं। विद्याचरण तिवारी अपनी वसूली बाज कार्यशैली को लेकर सतना जिला एवं मैहर जिले में चर्चित है। नियम विरुद्ध तरीके से विद्याचरण को रामपुर बाघेलान परियोजना का प्रभारी सीडीपीओ बनाया गया है। इस पूरे मामले में विभाग के जिम्मेदार भी बड़ी कमाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय हैं विद्याचरण तिवारी की मूल पदस्थापना मैहर जिले में है और वह वहां सीडीपीओ के पद पर पदस्थ हैं लेकिन जोर जुगाड़ और चरण बंदन में माहिर विद्याचरण को रामपुर बाघेलान जिला सतना मे सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। जबकि सतना जिले में 6 सीडीपीओ मौजूद है। उन्हें अतिरिक्त प्रभार नहीं सौंपा गया बल्कि मैहर जिले के सीडीपीओ को सतना जिले का प्रभार दे दिया गया। इस पूरे मामले में जिले के मुखिया भी धृतराष्ट्र बनकर दुर्योधन के कुकर्मो मे सहभागी हैं।