Rewa news: बिहार का रहने वाला सूरत से तीन करोड़ के जेवर और नकदी समेटकर भागा नौकर रीवा में गिरफ्तार
Rewa news: बिहार का रहने वाला सूरत से तीन करोड़ के जेवर और नकदी समेटकर भागा नौकर रीवा में गिरफ्तार
रीवा. गुजरात से करीब तीन करोड़ रुपए के जेवरात और नकदी चुरा कर फरार हुए नौकर को रीवा पुलिस ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी का पीछा करते गुजरात पुलिस भी रीवा पहुंच गई, जिसे आरोपी सौंप दिया गया। पुलिस उसे आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई है। मामला गुजरात के सूरत जिले के उमरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। वहां एक मिल मालिक के घर में काम करने वाला नौकर देवचंद्र कुमार राय ने यह घटना अंजाम दी। उसे मिल मालिक का सूना घर मिल गया, जिसके बाद उसने घर की अलमारी और लॉकर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपए नकद और सोने, चांदी, रत्न के आभूषण चुरा लिए। करीब तीन करोड़ का सामान लेकर वह मौके से फरार हो गया।
मिल मालिक को चोरी का पता चला तो उन्होंने उमरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और पाया कि वह गुजरात से बिहार जा रहा है। सूरत पुलिस ने रीवा एसपी विवेक सिंह को जानकारी दी। रविवार की सुबह आरोपी की बस रीवा पहुंची तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उससे एक बैग से तीन करोड़के आभूषण और नकदी मिले। पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी देवचंद्र कुमार राय को गिरतार कर लिया है। वह मधुवनी बिहार का निवासी है। कुछ घंटों बाद सूरत पुलिस की एक टीम को आरोपी सौंप दिया गया।
आरोपी चुराए गए जेवरात के साथ अपने गांव भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही रीवा पुलिस के हाथ लग गया।
गुजरात के सूरत से आरोपी तीन करोड़ के जेवर चोरी कर भागा था। इसकी सूचना सूरत पुलिस द्वारा दी गई थी। सिविल लाइन और ट्रैफिक पुलिस ने घेराबंदी कर बस में सवार आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से चुराया गया सामान बरामद हो गया है। उसे पूछताछ के लिए गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई है। विवेक सिंह, एसपी रीवा