Satna news:शस्त्र लाइसेंस घोटाला: एसटीएफ लगातार मांग रही दस्तावेज, कलेक्टर को फिर लिखा पत्र।

0

Satna news:शस्त्र लाइसेंस घोटाला: एसटीएफ लगातार मांग रही दस्तावेज, कलेक्टर को फिर लिखा पत्र।

 

 

 

 

 

 

 

 

मूल पंजी के बिना दो साल से अटकी शस्त्र लाइसेंस की जांच
इनके प्रकरण जांच में लंबित

सतना।जिले में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शस्त्र लाइसेंस घोटाला एसटीएफ ने पकड़ा था। 2020 में एसटीएफ भोपाल ने यहां दबिश देकर दस्तावेज जब्त करते हुए अपराध कायम किया था। इसके बाद से आगे की कार्रवाई का जिम्मा एसटीएफ ईकाई जबलपुर को दे दिया।इस मामले में दो साल से 24 प्रकरणों की शस्त्र पंजी एसटीएफ को नहीं दी जा सकी है। इससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी है। अब एक बार फिर एसटीएफ ने कलेक्टर को पत्र लिख कर 24 प्रकरणों की शस्त्र पंजी मांगी है। दरअसल, एसटीएफ ईकाई जबलपुर प्रकरण क्रमांक 100/20 की जांच कर रही है। यह प्रकरण योगेन्द्र पिता सालिगराम द्विवेदी निवासी कामता चित्रकूट नयागांव के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस के फर्जीवाड़े पर कायम किया गया है। 2003 में जारी इस शस्त्र लाइसेंस में वर्ष 2012 में शस्त्र लाइसेंस की सीमा वृद्धि करते हुए इसका एरिया संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश करने की स्वीकृति दी गई। इस लाइसेंस की मूल नस्ती के अवलोकन में मिला कि सीमा वृद्धि का आवेदन तो संलग्न है लेकिन इसमें पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन प्राप्त नहीं है। सीधे डीएम ने स्वीकृत कर दिया है। जबकि गृह विभाग मंत्रालय के तत्समय प्रचलित नियमों के अनुसार शस्त्र लाइसेंस में सीमा वृद्धि के अधिकार राज्य शासन के पास थे। इस मामले में नियम विरुद्ध सीमा वृद्धि की गई थी। इसके बाद एसटीएफ ने कलेक्टर सतना से जून 2022 में इस प्रकरण से संबंधित मूल नस्ती चाही लेकिन उन्हें यह आज तक नहीं दी गई।

मूल नस्ती के अभाव में जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। कलेक्टर सतना को पत्र लिखा गया है।
ललित कुमार कश्यप, प्रभारी एसटीएफ ईकाई

इनके प्रकरण जांच में लंबित
अब 24 प्रकरण जांच के लिए लंबित

इन प्रकरणों की संख्या 24 तक पहुंच गई है, लेकिन मूल नस्ती नहीं होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। जबकि एसटीएफ ने इस प्रकरण से संबंधित मूल नस्ती जब्त कर तत्कालीन शस्त्र शाखा के लिपिक को हिफाजत नामे के तौर पर दी थी। इसके बाद आवश्यकता होने पर एसडीएफ लगातार पत्राचार कर रही है लेकिन जिले से उसे मूल नस्ती प्रदान नहीं की जा रही है। 2022 के बाद जून 2023, नवंबर 2023, दिसंबर 2023 और मार्च 2024 में पत्राचार कर चुकी है।

कृष्ण बहादुर सिंह पिता राजेन्द्र सिंह निवासी पतेरी, संदीप सिंह पिता स्व. राजीव नयन सिंह निवासी राजेन्द्र नगर, जगपत पिता देवदत्त तिवारी निवासी रामपुर, योगेन्द्र पिता सालिगराम द्विवेदी निवासी कामता चित्रकूट, सचिन पिता राजेन्द्र सिंह निवासी छींदा, संजय त्रिपाठी पिता शेषमणि त्रिपाठी निवासी पौराणिक टोला सतना, लवकुश वर्मा पिता रामगरीब निवासी मुख्त्यारगंज, संतोष कुमार पिता जयपाल यादव निवासी धवारी, ओमेन्द्र मोहन सिंह पिता हाकम सिंह निवासी मतरी पतौरा, राजेन्द्र मिश्रा पिता राधेश्याम मिश्रा निवासी नयागांव चित्रकूट, शरद पिता हेमंत कुमार पाण्डेय निवासी जगतदेव तालाब सतना, रामराज पिता मथुरा प्रसाद पांडेय निवासी बिलहरा थाना कोलगवां, हरीशचंद्र पिता मुन्नीलाल सिंगरौल निवासी बरदर थाना बरौधा और नवाब सिंह पिता हीरा सिंह निवासी कलेक्टर बंगला सतना।

जल्द ही नस्तियां एसटीएफ को उपलब्ध करवा दी जाएंगी।  अनुराग वर्मा, कलेक्टर

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.