Sidhi news:जमोड़ी थाने के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग घायल युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा।
Sidhi news:जमोड़ी थाने के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग घायल युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा।
रीवा में उपचार के दौरान हुई थी मौत
सीधी. जमोड़ी थाना क्षेत्र के सुकवारी निवासी घायल युवक विनोद पिता सुदर्शन पनिका (19) की रीवा में उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमोड़ी थाने के सामने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सोमवार को अपरान्ह करीब 5 बजे से 6 बजे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस की समझाइस के बाद परिजन किसी तरह माने और हंगामा शांत कराया। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया, 1 नवंबर का है ग्राम सुकवारी के सरपंच के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन के लिए उसने अपने दोस्त विनोद पनिका को भी बुलाया था, लेकिन 1 नवंबर को बंजारी के नहर के पास रात करीब 10.30 बजे विनोद घायल अवस्था में मिला। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था। रीवा में उपचार के दौरान सोमवार को विनोद की मौत हो गई। विनोद की मौत के बाद उसके परिजनों का आरोप है कि विनोद का एक्सीडेंट नहीं हुआ है, उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है। इसी बात पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने रीवा से शव लाने के बाद जमोड़ी थाने के सामने शव रखकर हंगामा करने लगे। थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया तब परिजन माने और हंगामा शांत हुआ।
युवक 1 नवंबर को बाइक के साथ नहर के किनारे घायल अवस्था में मिला था, प्रथम दृष्ट्या एक्सीडेंट का मामला लग रहा था। घायल की उपचार के दौरान रीवा में मौत हो गई, उसके बाद परिजन थाने के सामने शव रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे, समझाइस देकर हंगामा शांत कराया गया। मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।
विशाल शर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी