Sidhi news:मिठाई के डिब्बे में रुपए से भरा लिफाफा लेकर अपर कलेक्टर को देने पहुंचा व्यक्ति!

0

Sidhi news:मिठाई के डिब्बे में रुपए से भरा लिफाफा लेकर अपर कलेक्टर को देने पहुंचा व्यक्ति!

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस के हवाले किया, जांच जारी
सीधी. दीपावली के अवसर पर अपने रिस्तेदारों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी मिठाई खिलाने का रिवाज तो चल रहा है, लेकिन मिठाई के साथ डिब्बे में रूपयों से भरा लिफाफा लेकर अपर कलेक्टर के पास लेकर पहुंच जाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया।

 

 

अपर कलेक्टर कार्यालय के चेंबर दोपहर करीब 1.34 बजे विनोद त्रिपाठी नामक व्यक्ति मिलने आया। उसके पास ग्राम पंचायत सरपंच के लेटर हेड में ग्राम रोजगार सहायक को सचिवीय व वित्तीय प्रभार दिलाने संबंधी मांग का आवेदन था, साथ में वह मिठाई का डिब्बा लिया था, जिसमें लिफाफे में रुपये देने आया था, जैसे ही पता चला कि वह रुपयों का लिफाफा लेकर आया है, अंगरक्षक व भृत्य को बुलाकर चेंबर के बाहर बिठा लिया गया, और एसपी को कार्रवाई के लिए दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई।

अंशुमान राज, अपर कलेक्टर सीधी

 

 

 

अपर कलेक्टर के माध्यम से मिठाई के साथ रुपयों से भरा लिफाफा देने के मामले में शिकायती पत्र आया है। संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल उसके पास मिठाई का डिब्बा व रुपयों से भरा लिफाफा नहीं मिला है।

अभिषेक उपाध्याय, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली

 

 

 

 

दरअसल दीपावली के चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को जब कार्यालय खुले तो जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर निवासी विनोद त्रिपाठी एक आवेदन के साथ मिठाई का डिब्बा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। जहां अपर कलेक्टर अंशुमान राज से मिलने भृत्य के हाथो चिट भिजवाई। अपर कलेक्टर ने चेंबर बुलवाया तो वह हाथ में आवेदन व मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचा और उन्हें देने लगा। राज ने पूछा मिठाई के डिब्बे की ओर इसारा करते हुए पूछा ये क्या है, त्रिपाठी ने जवाब दिया, इसमें मिठाई के साथ आपके लिए लिफाफा है, अपर कलेक्टर ने मिठाई का डिब्बा खोलकर दिखाने के लिए बोला गया, जिस पर त्रिपाठी ने मिठाई का डिब्बा खोला गया तो उसमें मिठाई के साथ लिफाफा था, जिसमें रुपये थे। रुपये देखते ही सीईओ ने अपने अंग रक्षक एवं भृत्य को बुलाकर विनोद त्रिपाठी को चेंबर के बाहर बिठाने के लिए बोला, और पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचित करते हुए कार्रवाई को कहा गया।

 

 

 

 

 

रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिलाने की मांग का था आवेदन
रघुनाथपुर निवासी विनोद त्रिपाठी के पास ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरलाल कोल के लेटर पैड में आवेदन था, जिसमें ग्राम पंचायत रघुुनाथपुर में रोजगार सहायक को सचिवीय एवं वित्तीय प्रभार दिलाये जाने की मांग थी। आवेदन में लेख था कि ग्राम पंचायत के सचिव मनोज कुमार शुक्ला का वित्तीय अधिकार समाप्त हो जाने के कारण पंचायत में कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस कारण ग्राम रोजगार सहायक को सचिवीय एवं वित्तीय प्रभार दिलाये जाने की मांग थी।

 

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.