Sidhi news:76 वे दिन लगातार रहा रेलवे पीड़ितो का अनिश्चित आंदोलन!
Sidhi news:76 वे दिन लगातार रहा रेलवे पीड़ितो का अनिश्चित आंदोलन!
सीधी।शिवसेना इकाई के साथ ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित भूमिहीन परिवार मजदूर किसानों का लगातार 76वें दिन वीथिका भवन में अनिश्चितकालीन आंदोलन रहा जारी रहा। प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के न तो किसी राजनेताओं ने इनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और न ही सो रहे जिले प्रशासन ने। स्थिति यह कि इस बीच पड़ने वाले सारे त्यौहार भी आंदोलनकारियों ने हक की लड़ाई के लिए धरना स्थल पर ही न्यौछावर कर दिया है।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि बीते 76 दिनों से यह आमरण अनशन लगातार जारी है जब तक स्थाई रूप से प्रशासन द्वारा इन भूमिहीन परिवारों का स्थाई पट्टा नहीं दे दिया जाता तब तक यूं ही यह आंदोलन जारी रहेगा। इतना ही नहीं पीड़ित परिवारों के क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन के कार्य प्रभावित हेतु उग्र आंदोलन भी करना पड़ेगा तो करेंगे, लेकिन जब तक विस्थापन की प्रक्रिया नहीं पूरी हो जाती तब तक इन गरीबों का आशियाना किसी भी हालत में उजाड़ने नहीं देंगे। धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रमुख रूप से शिवसेना संभाग संयोजक संत कुमार केवट,जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान मुन्ना, आनंद साहू, रामकुमार विश्वकर्मा, छठी लाल विश्वकर्मा एवं चंद्रिका रावत सहित सैकड़ों की संख्या में पीड़ित मौजूद रहें।