Rewa news:थानों में नहीं हुई कार्रवाई तो एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित!
Rewa news:थानों में नहीं हुई कार्रवाई तो एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित!
एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे 33 पीड़ित
रीवा. थानों में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार को जनसुनवाई में 33 लोगों ने पहुंचकर एसपी को अपनी फरियाद सुनाई।
जनसुनवाई में सेमरिया थाने के भमरा से पहुंचे एक परिवार ने पुलिस पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। अर्चना कुशवाहा पिता वृंदावन व मां सुनीता कुशवाहा ने कहा, 2 अक्टूबर को उनके साथ घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट की थी। मां-बेटी पर तलवार और डंडे से हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने सेमरिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई , जिसपर पुलिस ने अपनी इच्छानुसार रिपोर्ट लिखकर सिर्फ दो लोगों पर कार्रवाई की, जबकि मारपीट में कई अन्य लोग शामिल थे। घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
साहब! मारपीट की धमकियां दे रहे आरोपी
रायपुर कर्चुलियान थाने के पहड़िया गांव निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा पिता रामकुमार विश्वकर्मा ने बताया, उनके पुत्र मोहित विश्वकर्मा के साथ आरोपियों ने 31 अक्टूबर को मारपीट की थी, वह घटना की शिकायत दर्ज करवाने थाने गया तो पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर लिया। अभी तक न तो आरोपी पकड़े गए और न ही उनके खिलाफ कोई सत कार्रवाई हुई है।
आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
डभौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत की है। संजय कुमार कोल पिता मोहन कोल सहित अन्य लोगों ने बताया, वे राजू दीक्षित का खेत में अधिया में लेकर खेती करते है। 30 अक्टूबर को उनकी खेत में आरोपी रज्जन उर्फ नरेन्द्र कुमार दुबे सहित अन्य लोग आए और खेत में लगे चने को ऑटो से कुचल दिया। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारनेे की धमकी दी। शिकायत डभौरा थाने में की गई ,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।