Rewa news, बीमार पुलिस की हंड्रेड डायल का नहीं हो रहा इलाज परेशानियों से जूझते कर्मचारी।

0

Rewa news, बीमार पुलिस की हंड्रेड डायल का नहीं हो रहा इलाज परेशानियों से जूझते कर्मचारी।

 

विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
मध्य प्रदेश के रीवा और नवीन जिला मऊगंज के थाना क्षेत्रों में अधिकांश हंड्रेड डायल बीमार है और उसके उपचार के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 साल का अनुबंध करके लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी को मध्य प्रदेश के सभी थानों में लगाई गई है ताकि कोई घटना हो तो पॉइंट पर जितना जल्दी हो सके गाड़ियां मौके पर पहुंच सके, लेकिन इस समय गाड़ियों की हालत इस तरह हो गई है कि चलते-चलते गाड़ियों का कभी गेट खुल जाता है, कभी सीट गिर जाती है, और आए दिन 100 डायल से ही एक्सीडेंट होता रहता है, और पॉइंट में जल्दी पहुंचने की बजाय मौके पर देरी से पहुंचती हैं, जिसकी वजह से हंड्रेड डायल के ड्राइवर पुलिस स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बताया गया है कि पॉइंट में लेट पहुंचने पर लोगों से डांट फटकार और कभी कभार झड़प,भी हो जाती है, बताया जाता है कि डी एस रुस्तम कुशवाहा को रीवा जिला और मऊगंज जिले की जवाबदारी दी गई है जिनको ड्राइवरों द्वारा जानकारी सूचना देने के बाद भी गाड़ियों का सुधार नहीं कराया जा रहा है और गाड़ियां कबाड़ होती जा रही है। मरम्मत के अभाव में दिनों दिन वाहन कबाड़ होते जा रहे हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.