Maihar news:जनपद के सीईओ देवरी ग्राम पंचायत मे कर रहे पंचायत सचिवों की क्षमता का परीक्षण।

0

Maihar news:जनपद के सीईओ देवरी ग्राम पंचायत मे कर रहे पंचायत सचिवों की क्षमता का परीक्षण।

 

 

 

 

 

 

 

अब तक बदले जा चुके चार सचिव
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम

मैहर। विराट वसुंधरा न्यूज़।अभी तक ग्राम पंचायतों की आपत्तिजनक कार्यप्रणाली सुर्खियों मे रहती थी,लेकिन अब तो मैहर जनपद के सीईओ प्रतिपाल बागरी भी उसी लिस्ट में अपने आपको जोड़ रहे हैं। पहाड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी में क्रमानुसार चार बार सचिव बदले जाने की खबर प्राप्त हुई है। आखिर मसला क्या है समझ से परे है। ऐसा लगता है जनपद सीईओ उक्त ग्राम पंचायत की तस्वीर बदलने की बजाय सचिव बदलने में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी रखते हैं।हो सकता है वह अपने आपको इस मामले से दूर करते हुए जिला पंचायत के आदेश से स्थानांतरण का हवाला दे दें लेकिन इतना तो सबको पता है कि जनपद सीईओ की मर्जी के बिना सचिवों का बदला जाना कहीं से कहीं तक मुमकिन नही है।तब सवाल उठता है कि आखिर देवरी ग्राम पंचायत के सचिवों को हर रोज वे स्थानांतरण क्यों करा रहे हैं।गोपाल गांठ किस मसले पर नही बैठ पा रही। थोड़ी देर के लिए यदि यह भी मान लिया जाए कि ग्राम पंचायत के सरपंच से किसी सचिव की नहीं बन पाई होगी और ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे ऐसी स्थिति में जनपद सीईओ ने उचित पहल करते हुए एक सचिव को हटाकर दूसरे सचिव की व्यवस्था बनाई होगी लेकिन इस पंचायत में जनपद सीईओ द्वारा लगातार चार सचिव बदले गए ।अब पांचवें सचिव के रूप में भादनपुर उत्तर पट्टी के सचिव बेड़ीलाल केवट को देवरी पंचायत का भी जिम्मा दे दिया गया है। देवरी पंचायत में सचिवों को हटाने और बुलाने के मामले मे जनपद सीईओ की इतनी दिलचस्पी का कुछ तो कारण होगा। इस पंचायत में सचिवों की जल्दी-जल्दी अदला-बदली का कारण सरपंच नहीं बल्कि जनपद सीईओ की तरफ ही इशारा करता है। बहरहाल देवरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को अब उम्मीद करनी चाहिए कि जनपद सीईओ के द्वारा लाए गए पांचवें सचिव बेड़ीलाल केवट द्वारा ग्राम पंचायत की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.