Rewa news:खाली पड़े 36 भूखंडों के आवंटियों को नोटिस जारी!

0

Rewa news:खाली पड़े 36 भूखंडों के आवंटियों को नोटिस जारी!

 

 

 

 

 

 

 

 

निगम आयुक्त ने 30 दिन के भीतर जवाब मांगा
रीवा . पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा की ओर से योजना क्रमांक 8 नेहरू नगर (जो अब नगर निगम के स्वामित्व में है) में आवासीय भूखंड 30 वर्षीय लीज पर आवंटित किए गए हैं। इनमें से 36 भूखंड ऐसे हैं जो अब तक खाली पड़े हैं और बारिश का पानी जमा होता है। साथ ही अन्य लोगों द्वारा कचरा भी इन्हीं स्थानों पर फेका जाता है।

आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने नेहरू नगर के भ्रमण के दौरान रिक्त भूखंडों से हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित हितग्राहियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में यह लेख है कि रिक्त भूखंड में अभी तक कोई निर्माण नहीं किए जाने से प्रतीत होता है कि उक्त भूखंड की आवश्यकता नहीं थी और वर्तमान में भी नहीं है। व्यवसायिक भूखंड रिक्त रहने का उचित कारण बतानें, यदि भूखंड की आवश्यकता है, तो भवन निर्माण अनुज्ञा के लिए आवेदन प्रस्तुत करनें, अन्यथा भूखंड निगम को वापस करने के संबंध में लिखित में जानकारी देने के लिए 30 दिन का समय नोटिस में है। निर्धारित अवधि में आवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में यह माना जाएगा कि उक्त भूखंड की आवश्यकता नहीं है।

 

 

 

 

 

इन्हें थमाया नोटिस
निगम की ओर से जारी नोटिस में मोहित सिंह, सुमन सिंह, अमृतलाल गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, ज्योति गोस्वामी, सुशीला द्विवेदी, आरएन शर्मा, सन्तोष सिंह, धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, संजीव कुमार शुक्ला, जितेन्द्र प्रताप सिंह, किरण सिंह, देवाशीष श्रीवास्तव, सुशील कुमार मिश्रा, निर्मला तिवारी, मनीषा जोशी, मांशी बंसल, डॉ. एमके जैन, डॉ. एचपी सिंह, पुष्पा शुक्ला, मोहित तिवारी, डॉ. एमएल गुलाटी, सुभाष चन्द्र थापर, कला पाठक, रामायण प्रताप सिंह, अंजनी कुमार सिन्हा, आरके बंसल, सविता गुप्ता, सौरभ पटेल, रामनिवास सिंह, रामायण प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, संजय थापर, अरूण कुमार सोनी आदि का नाम शामिल है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.