रीवा

Rewa News: रीवा में वॉटर होल से निकली आग, मची भगदड़

Rewa News. आमतौर पर लोग पानी के लिए बोर कराते हैं, लेकिन जब बोर से पानी की जगह आग निकलने लगे तो सोचिए क्या होगा। ये वाक्या एक दिन पहले सामने आया था. एक आदमी के खेत में बोर था लेकिन बोर से पानी की जगह आग निकलने लगी। यह देख आसपास के लोग घबरा गए। कई घंटों तक बोर से आग निकलती रही. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात में आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जाता है कि बोर से आग निकलने से लोग घबरा गये. ग्राम खड्डा थाना सेमरिया में रहने वाले गिरीश शुक्ला अपने खेत में बोरिंग करा रहे थे. उन्हें सिंचाई के लिए बोर की जरूरत थी. मशीन उबाऊ थी. केसिंग पाइप डालते ही उसमें आग लग गई। आग देखकर आसपास के लोग सहम गए। सभी लोग वहां से हट गये और पुलिस को सूचना दी. तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

 

इस पूरी प्रक्रिया को एक चित्र के माध्यम से इस प्रकार समझा जा सकता है – जानकारी के मुताबिक बोर से लगातार आग निकल रही थी और किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. रात में आग बुझी जिसके बाद लोगों को राहत मिली. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। संभावना है कि बोर में कोई गैस निकल रही थी, जिसके कारण आग लग गयी. फिलहाल बोर से लगी आग को लेकर आसपास के लोग काफी दहशत में हैं.

 

कहते हैं

खड्डा गांव में एक बोर में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर मौके का निरीक्षण किया गया। अब आग बुझा दी गई है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
टीआई अवनीश पांडे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button