रीवा
Rewa news:आंवले की पूजा कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

Rewa news:आंवले की पूजा कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!
रीवा . अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा ने चोरहटा स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया। जहां पर आंवले के वृक्ष की पूजा कर कहा कि हमारी परंपराओं में पेड़-पौधों की पूजा का प्रावधान बताता है कि पर्यावरण सुरक्षित रखने की चिंता पहले से है। इस दौरान महिलाओं ने कीर्तन,भजन कर उत्सव मनाया। इस दौरान महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना बंसल, जिला अध्यक्ष गीता अग्रवाल, लता संथालिया, उमा बंसल, सुनीता चमडिय़ा, राखी अग्रवाल, चंचल बंसल, मेघा अग्रवाल, स्वाति, संध्या, अनीता,शिल्पी, उषा, सारिका, अंजू, रक्षा अग्रवाल अन्य मौजूद रहे।