Rewa news:14 नवम्बर को गुढ़ अन्नकोष का उद्घाटन करेंगे: विधायक नागेन्द्र सिंह
Rewa news:14 नवम्बर को गुढ़ अन्नकोष का उद्घाटन करेंगे: विधायक नागेन्द्र सिंह
श्री संजय गुप्ता स्मृति सेवा संस्थान द्वारा लोकहित जनसहयोग से बनाया गया है अन्नकोष।
रीवा – गुढ़ स्थित श्री संजय गुप्ता स्मृति सेवा संस्थान द्वारा लोकहित में जन सहयोग से स्थापित ” अन्नकोष” का गठन स्वर्गीय इंजी. संजय गुप्ता की स्मृति में किया गया है।जिसका उद्घाटन गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह द्वारा 14 नवम्बर 24 दिन गुरुवार को श्री भागवत पैलेश में जन समस्या निवारण शिविर और समीक्षा बैठक लेने पहुंच रहे गुढ़ के कार्यक्रम के दौरान करेंगे।ज्ञात हो कि श्री संजय गुप्ता स्मृति सेवा संस्थान जनवरी 24 से माह की तीन तारीख को निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है अभी तक में कुल ग्यारह निःशुल्क शिविर आयोजित कर हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ शिविर के माध्यम से दिलाया जा चुका है उसी क्रम का विस्तार करते हुए अन्नकोष की स्थापना की गई।इस अन्नकोष में कमसे कम एक किलोग्राम अन्न और ज्यादा से ज्यादा अपने शरीर के वजन के बराबर अपने खुशी के अवसर पर दान कर जरूरतमन्द व्यक्ति को समिति के माध्यमी पहुंचा सकते है। समिति के अध्यक्ष एड.अनंत कुमार गुप्ता ने श्रेत्रीय नागरिकों से आग्रह किया है कि उक्त अन्नदान जैसे पुनीत के कार्य में भागीदार बन सकते है।