Maihar news:प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के आव्हान में पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन!

Maihar news:प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के आव्हान में पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन!
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर। विराट वसुंधरा न्यूज।राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान में आ रही तकनीकी व फील्ड की समस्याओं से पटवारी संघ रामनगर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया ।
पटवारियों को कार्य करने में आ रही समस्याओ मे विधि मुताबिक नक्शा तरमीम कराये जाने का उल्लेख किया गया है । जल्दबाजी में किसान की भूमि के साथ खिलवाड़ करके विधि विरुद्ध कार्य कराए जाने का संघ ने जिक्र किया है। पटवारी संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा पटवारियों की निरंतर की जा रही उपेक्षा और प्रतिकूल टिप्पणी से प्रदेश का संपूर्ण पटवारी संघ आहत हुआ है। प्रांतीय पटवारी संघ जिला मैहर के जिलाध्यक्ष महोदय प्रफुल्ल सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे वरिष्ठ पटवारी रामनिहोर कोल, विजय सिंह, गणेश सिंह, कमलेश सेन,
आनंद बहादुर सिंह,आशीष पटेल, प्रदीप मेश्राम,सचिन वर्मा, सतेंद्र कुशवाहा, संदीप सिंह, दीपक तिवारी, श्रीनाथ पटेल, अतुल पटेल, नारी शक्ति पटवारी पूजा सिंह परिहार, संध्या कनेर, वैशाली त्रिपाठी, ज्योति सिंह आदि उपस्थित रहे।