Rewa news, मऊगंज विधायक को जेल भेजने और नजर बंद करने समाजवादी पार्टी के नेताओं ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन।

0

Rewa news, मऊगंज विधायक को जेल भेजने और नजर बंद करने समाजवादी पार्टी के नेताओं ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन।

 

 

इसे भी पढ़िए 👇

Mauganj news: 50 घंटे बाद भाजपा विधायक को छोड़ा, दो घंटे में पुलिस ने देवरा गांव से फिर हिरासत में लिया!

Mauganj news:50 घंटे बाद भाजपा विधायक को छोड़ा, दो घंटे में पुलिस ने देवरा गांव से फिर हिरासत में लिया!

रीवा । बीते चार दिनों से महादेवन मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मऊगंज जिले में धार्मिक उन्माद जैसी स्थिति बनी हुई है हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ हालात पर काबू रखे हुए है लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल द्वारा अतिक्रमण की जमीन को मुक्त कराने के लिए स्वयं अपने समर्थकों के साथ मैदान में कूद पड़े है पुलिस ने उन्हें कई बार कस्टडी में लिया जैसे ही वह पुलिस से छूटते हैं विवादित जमीन पर पहुंच जाते हैं विधायक द्वारा किए जा रहे कृत्य को समाजवादी पार्टी अनुचित मान रही है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एड शिव सिंह के नेतृत्व में पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा जोन को ज्ञापन सौंपा है, सपा नेताओं का कहना है कि मऊगंज बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को जेल भेजकर अनिश्चित कालीन के लिये नजरबन्द करने समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सपा के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के साथ डीआईजी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग किया कि विगत कई दिनो से मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल जिले सहित प्रदेश का अमन चयन खराब करने में आमादा है जिस मामले को विधायक राजनैतिक एवं धार्मिक तूल दे रहे है वह मामला न्यायपालिका में लम्बित है व प्रशासन के संज्ञान में है विधायक के खिलाफ मामले भी पंजीबद्ध किये गये है इसके बाद भी विधायक को जेल न भेजकर शासकीय रेस्ट हाउस में रखा गया है विधायक द्वारा बार-बार कानून तोड़ा जा रहा है साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है अन्यथा कोई भी अप्रिय वारदात होने पर विधायक स्वयं एवं शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से एम डी खान प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल प्रदीप बंसल उपाध्यक्ष अशोक यादव एड सत्यभान पाल नत्थू लाल सेन राकेश कुमार यादव रामचंद्र यादव मयंक सिंह मोहित यादव सज्जन यादव भीमसेन यादव रोसन यादव शिवम मिश्रा मयंक शुक्ला राजकुमार बघेल आदि नेता उपस्थित रहे

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.