Rewa news:रात से ही लाइन में लगे थे किसान, खाद नहीं मिली तो सड़क पर लगाया जाम!

0

Rewa news:रात से ही लाइन में लगे थे किसान, खाद नहीं मिली तो सड़क पर लगाया जाम!

 

 

 

 

 

 

 

अधिकारियों ने अवकाश के चलते वितरण बंद होने का दिया हवाला किसानों ने कहा-टोकन बांटने के बाद भी नहीं वितरित की खाद, अब 27 को बुलाया

रीवा. रबी सीजन की बोवनी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में हर किसान को खाद की जरूरत है। कई दिनों के इंतजार के बाद खाद आई लेकिन वितरण ठीक से नहीं हो रहा है। करहिया मंडी के डबल लॉक सेंटर में रात से ही लोग लाइन में लगे रहे। एक दिन पहले भी देर रात तक लाइन में लगे किसानों को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि दूसरे दिन आना। जब दूसरे दिन खाद के लिए रात करीब तीन बजे से ही लोग लाइन में लग गए और सुबह के करीब 11 बजे तक जब ताला नहीं खुला और कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं आए तो किसानों का गुस्सा भड़क उठा।

मंडी परिसर के बाहर आए किसानों ने सड़क पर धरना दे दिया और देखते ही देखते जाम लग गया। इस बीच सीएसपी ऋतु उपाध्याय पहुंचीं और विपणन विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को बताया कि शनिवार और रविवार शासकीय अवकाश होने की वजह से खाद वितरण नहीं हो रहा है। सोमवार को खाद का वितरण किया जाएगा, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। काफी देर तक चली समझाइश के बाद किसान शांत हुए और सड़क मार्ग खाली किया। दो दिन से डबल लॉक सेंटरों में किसानों की लंबी कतार लग रही है लेकिन उन्हें पर्याप्त जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने कहा है कि कुछ अधिकारियों ने सोमवार से वितरण की बात कही है और कुछ 27 नवंबर को बुला रहे हैं। ऐसे में असमंजस की स्थिति है। दादर के धर्मेन्द्र पांडेय ने बताया कि एक दिन पहले रात आठ बजे तक लाइन में लगे रहे। टोकन दिया गया लेकिन अब कहा जा रहा है कि अभी नहीं मिलेगी। इसी तरह मनभरण सेन, राजधर पटेल, रामरुचि पांडेय ने कहा, प्रशासन के अधिकारियों ने टोकन देने के समय यह नहीं बताया था कि शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। इस वजह से रात तीन बजे से ही लाइन लगा ली थी।

 

 

 

 

 

खेत सूख जाएंगे तो समस्या होगी

खाद के लिए प्रदर्शन करने वाले बरबाह गांव के राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि खेत को फसल बोने के लायक कई दिनों से तैयार कर रखा है लेकिन जब समय पर खाद नहीं मिलेगी तो बोवनी कैसे हो पाएगी। अब कहा गया है कि सोमवार को खाद का वितरण होगा। ऐसे में दोबारा खेत को पानी देना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

प्रशासन को किसानों की कोई चिंता नहीं

धवैया गांव के किसान रेणू प्रसाद तिवारी, रहट के अरुण पटेल, अर्जुन पटेल आदि ने कहा कि हर साल किसानों को इसी तरह परेशान किया जाता है। अभी खाद के लिए परेशान हैं फिर समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए परेशान होंगे। जिले में प्रशासन को किसानों की कोई चिंता नहीं है।

रीवा में खाद के संकट को देखते हुए एक और रैक 27 नवंबर को आने वाली थी। लेकिन प्रदेशभर में इनदिनों डीएपी खाद का संकट है। हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस कारण रीवा आने वाली रैक को अन्य जिलें में भेज दिया गया है। रीवा में अब अगली रैक 30 नवंबर को आएगी। इस तरह से वर्तमान स्टाक वितरित होने के बाद नई रैक का इंतजार भी करना होगा।

खाद वितरण केन्द्र की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात
रीवा. जिले में 7 डबल लाक केन्द्रों तथा सहकारी समितियों में खाद वितरण की व्यवस्था है। 21 नवम्बर को 750 टन डीएपी खाद मिली है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि करहिया मंडी में खाद का वितरण 27 नवम्बर से किया जाएगा। यहां चार काउन्टर्स से खाद की बिक्री की जाएगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार द्वारा खाद बिक्री केन्द्रों में खाद वितरण की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कृषि, सहकारिता, विपणन संघ एवं पुलिस विभाग के भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने बताया कि सेमरिया, गुढ़, जवा और चाकघाट में एसडीएम की निगरानी में खाद का वितरण किया गया है। जिले में कुल 18966.27 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अब तक किसानों को 9175.06 टन यूरिया, 3955 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह 5001.95 टन एनपीके, 24.35 टन पोटाश व 808.95 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है।

 

 

 

 

 

सहकारी समितियों में भी खाद भेजी गई है। इसलिए किसानों का लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही नई रैक भी खाद की आने वाली है।

यूपी बागरी, उप संचालक कृषि

अवकाश होने से शनिवार और रविवार को खाद वितरण बंद रहता है। खाद की कमी नहीं है। एक और रैक जिसे 27 को आना था अब 30 को आएगी।

शिखा सिंह वर्मा, जिला प्रबंधक विपणन

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.