Mauganj news:मुख्यमंत्री से जनपद अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करेंगे सैकड़ो हितग्राही!
Mauganj news:मुख्यमंत्री से जनपद अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करेंगे सैकड़ो हितग्राही!
मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी नीतू सिंह वृक्षारोपण फाइल सत्यापन में हितग्राहियों से मांग रही पैसा
मऊगंंज .जनपद कार्यालय मऊगंज में मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नीतू सिंह द्वारा ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल सिंह में नंदन फल उद्यान के तहत पौधारोपण में 12 हितग्राहियों के जियो टैग करने ( सत्यापन )के बदले में 06 महीने से मांगा जा रहा पैसा फाइलों का नहीं हुआ अब तक निराकरण पौधारोपण का सीजन भी हो रहा खत्म ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल सिंह में राम शिरोमणि विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा कृष्ण पाल यादव लालमणि मिश्रा धीरेंद्र सिंह रंगनाथ सिंह सर्वेंद्र सिंह शिव भगवान तिवारी जगदीश पटेल रामा गोविंद पटेल जयवीर पटेल त्रियुगीनारायण मिश्रा इन लोगों का वृक्षारोपण का जियो टैग नहीं हुआ है इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुदरिया चौबान में मुद्रिका चतुर्वेदी सत्यभामा कुशवाहा मालती चतुर्वेदी बृजेंद्र चतुर्वेदी सभी से मांगा जा रहा पैसा 06 महीने से इन फाइलों का भी नहीं हुआ निराकरण साथ ही ग्राम पंचायत मऊ बगदरा में प्रफुल्ल कुमार मिश्रा की फाइल भी इसी प्रकार से जनपद कार्यालय में मनरेगा अधिकारी के पास पड़ी है अन्य सभी ग्राम पंचायत में इसी प्रकार के हालात है आखिरकार 6 माह से इन फाइलों का निराकरण क्यों नहीं हुआ भ्रष्टाचारी अधिकारी के विरुद्ध सामूहिक रूप से सभी हितग्राही 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री से करेंगे लिखित शिकायत।
06 माह से फाइल मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के पास रखी है फाइलों का निराकरण नहीं हुआ हितग्राहियों से फाइल सत्यापन करने के बदले में पैसे की मांग की जाती है।
हितग्राही मुद्रिका चतुर्वेदी
ग्राम पंचायत मुदरिया चौबान
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नंदन फल पौधारोपण की फाइल 6 मांह से मनरेगा अधिकारी के पास पड़ी है निराकरण नहीं हुआ पौधारोपण का समय हो रहा खत्म।
हितग्राही धीरेंद्र सिंह
पंचायत देवरी सिवमंगल सिंह
पौधारोपण जैसी योजना के लिए हितग्राही भटक रहे हैं फाइलों का निराकरण नहीं हुआ मनरेगा अधिकारी की मनमानी और भ्रष्ट व्यवस्था से योजना सफल नहीं रही।
प्रफुल्ल मिश्रा
हितग्राही ग्राम पुरानी मऊ