Rewa news:कंपनी ने कई बार बदली तिथियां कल से शुरू होगी हवाई सेवा, शेड्यूल जारी।
Rewa news:कंपनी ने कई बार बदली तिथियां कल से शुरू होगी हवाई सेवा, शेड्यूल जारी।
रीवा. रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन 25 नवबर से शुरू होगा। इसके लिए अधिकृत लाईबिग कंपनी ने नया शेड्यूल जारी किया है।
बीते महीने 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था। मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पांच सितंबर से नियमित विमान सेवा प्रारंभ होने की बात करते हुए 999 रुपए में रीवा से भोपाल तक महीने भर यात्रा कराने की बात कही थी। पांच नवंबर से सेवा प्रारंभ नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की। इसके बाद 15 नवंबर की तारीख कंपनी की ओर से बताई गई। वेबसाइट पर शेड्यूल भी यात्रा का प्रदर्शित किया गया। तेजी से लोगों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की लेकिन कंपनी ने कुछ ही घंटे के बाद वेबसाइट से अपना शेड्यूल हटा दिया। लगातार इंतजार के बाद अब फिर से 25 नवंबर की नई तारीख घोषित की गई है। एयरपोर्ट अथारिटी और कंपनी के कर्मचारियों की पोस्टिंग भी रीवा में हो चुकी है। कंपनी ने अपना सेटअप तैयार कर लिया है।
यात्रा का शेड्यूल
सुबह भोपाल से आठ बजे प्लेन रवाना होगी और रीवा सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी। रीवा से 10.50 बजे रवाना होकर 11.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से 12.15 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1.10 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर 3.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। रीवा से भोपाल का किराया अभी 1999 रुपए बताया गया है। सस्ते किराए 999 रुपए की यात्रा पर कंपनी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।