Satna news:गर्ल्स कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर महिला अपराध, अधिकार व हेल्पलाइन से किया जागरूक!
Satna news:गर्ल्स कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर महिला अपराध, अधिकार व हेल्पलाइन से किया जागरूक!
सतना . स्टेशन रोड स्थित गर्ल्स कॉलेज में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायाधीश यतींद्र कुमार गुरु और केएम सिंहल ने छात्राओं को नि:शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थ अपराध, पीड़ित प्रतिकर योजना, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पावस श्रीवास्तव और अधिकारी मोहमद जिलानी ने महिलाओं से संबंधित अपराधों, मौलिक अधिकार और हेल्पलाइन नंबर 15100, 1930 के बारे में जागरूक किया। शिविर में आयुषी जैन, संजना सिंह और विष्णुकांत चौरसिया ने इनक्यूबेशन सेंटर की कार्य प्रणाली और सुविधा निर्मात्री योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कॉलेज की बड़ी संया में छात्राएं उपस्थित थीं। शिविर में प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय ने छात्राओं को मार्गदर्शित किया। आयोजन में डॉ. शोभा गुप्ता, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. राजनिधि सिंह, डॉ. शीबा खानम, डॉ. प्रभात सोनी, डॉ. शर्मिला सिंह समेत समस्त प्राध्यापक व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।